Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan 2 November  2018 Full Episode Written Updates: किस बड़ी गलती से खुल सकता है आरोही का राज  

Ishq Mein Marjawan 2 November  2018 Full Episode Written Updates: किस बड़ी गलती से खुल सकता है आरोही का राज  

ishq Mein Marjawan 2 November  2018 Full Episode Written Update मौसी को होश आ जाता है वो आरोही को कहती है कि वो एक बड़ा राज जानती है बदले में वो आरोही से एक पैकेट मांगती है जो दीप की मां के पेटी में हैं क्या आरोही जान पाएगी मौसी किस राज को उसके सामने लाना चाहती है या फिर हो जाएगी दीप की शक का शिकार

Advertisement
ishq Mein Marjawan 2 November  2018 Full Episode Written Update: which big mistake will open the aarohi secret
  • November 2, 2018 7:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 2 November  2018 Full Episode Written Updates:

7.30 दीप की मां को किसी ने किडनैप कर लिया है. दीप इसकी शिकायत सीधे चीफ मिनिस्टर से करता है जिसके बाद पुलिस दीप से कहती है कि उसकी मां 24 घंटे के अंदर उसके पास होगी जिसके बाद वो घर के हर सदस्य से पूछताछ करने के लिये पुलिस सबको इकट्ठा करती है. वहीं आरोही दीप की मां के कमरे में उसकी अलमारी खोलने में लगी होती है वो इस बात से अंजान होती है कि नीचे घर में पुलिस आई है. उसे दीर की मां की अलमारी की चाभी नही मिलती है तो वो अपने नकली बाल हटा कर क्लिप से अलमारी खोलने की कोशीश करती है और अलमारी खुल जाती है. 

7.35 अभिमन्यु परेशान है कि वो किसी भी तरह आरोही को ये बता सके की पुलिस घर में हैं. लेकिन वो चाहते हुए भी फोन नही कर पाता है. पुलिस तारा से भी पुछताछ करती है जिससे वो गुस्सा होती है वो दीप से कहती है कि वो उसकी मां से कितना प्यार करती है वो जानता है फिर भी पुलिस उससे पुछताछ कर रही है लेकिन दीप उसे ये कह कर चुप कर देता है कि पुलिस की जांत पर हर किसी को सहयोग करना पड़ेगा. दीप अभिमन्यु से पूछता है कि मनप्रीत जो कि आरोही है वो कहां है. अभिमन्यु उसे कहता है कि वो अपने कमरे में आराम कर रही है वो उसे लेने जाता है लेकिन दीप कहता है कि वो खुद उसे ले आएगा.  

7.40 दीप आरोही के कमरे में जाता है जहां वो उसे दिखाई नही देती है. आरोही दीप की मां के कमरे में होती है उसका वीग भी उनके बेड पर रखा होता है. वो दीप की आहट सुन कर छुप जाती है. लेकिन उसका वीग वहीं होता है. दीप मां के कमरे में झांकता है लेकिन उसे वहां कोई दिखाई नही देता है वो मां का कमरा बंद कर निकल जाता है. दीप के पास एक फोन आता है वो फोन सुनते ही वहां से निकल जाता है वो एक मंदिर में जाता है जहां उसकी मां पहले से ही मौजूद होती है. दीप की मां उसे बताती है कि वो बेहोश हो गई थी. 

7.45 दीप घर में मां को ले आता है और अभिमन्यु को कहता है कि उसकी मां को किसी भी हालत में कोई अकेला नही छोड़े. आरोही दीप की मां को दवाई देने के बहाने उसकी मां के कमरे की तरफ जाती है जहां वो देखती है कि दीप की मां अपने गले में पड़ी एक चेन से चाभी निकाल कर उस संदूक को खोलती है जिसमें सेंसर लगा होता है. अभिमन्यु की मां दीप के घर आती है और उसे बेहोश कर देती है. वो अपनी मां से पूछता है कि उसकी दीप से क्या दुश्मनी है लेकिन वो बात को पलट देती है.  

7.50 दीप की मां को शक हो जाता है कि कोई उसे देख रहा है वो जोर से चिल्लाती है कि कौन है. अचानक आरोही उनके कमरे में घूस जाती है वो उसे उसकी मां के सामने भोली बन जाती है और कहती है कि वो उन्हे दवाई देने आई थी. दीप की मां उसे कहती है कि उसके कमरे में नॉक किये बिना ना आया करे जिसके बाद आरोही सोचती है ऐसा क्या है जो दीप की मां सबसे छुपा रही है. 

7.55 तारा और विराट दीप के पास जाते हैं और कहते हैं कि उनकी 10 हजार करोड़ की डील फाइनल हो गई है वो लोग दीप को सैलिब्रेट करने के लिये कहते हैं लेकिन दीप उन्हे बताता है कि डील कल साइन होगी. तारा कहती है कि ये और भी अच्छा है कल दिवाली है और वो लोग प्लान करते हैं कि वो लोग घर में पार्टी रखेंगे.  

8. दीप तारा की तारिफ करता है कि वो कहता है कि ये बहुत अच्छा आईडिया है वहीं दीप ये भी सोचता है कि वो पार्टी में मनप्रीत का सच भी सामने ले आएगा कि क्या वो आरोही के लिये काम कर रही है. 

 

 

Tags

Advertisement