Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan 2 July 2018 Full Episode Written Updates: कौन है आरोही की खुशियों का दुश्मन

Ishq Mein Marjawan 2 July 2018 Full Episode Written Updates: कौन है आरोही की खुशियों का दुश्मन

Ishq Mein Marjawan 2 July 2018 Full Episode Written Updates: डैनी आरोही को प्रोपोज करता है जिसे दीप सुन लेता है और घऱ से निकल जाता है वो अपनी और आरोही की शादी का कार्ड छपवाता है जिसके बाद वो डैनी को कार्ड देकर कहता है कि उसने ये कार्ड पूरे शहर में बांटे हैं और साथ ही वो मीडिया को भी अपनी शादी की खबर दे रहा है.

Advertisement
Ishq Mein Marjawan 2 July 2018 Full Episode Written Updates: Who is the enemy of happiness of aarohi
  • July 2, 2018 7:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली : Ishq Mein Marjawan 2 July 2018 Full Episode Written Updates: 7.30 आरोही के सामने डैनी अपने प्यार का इजहार करता है. वो उसे विश्वास दिलाने की कोशीश करता है कि उसे उसकी फिक्र है और उसे दीप पर शक है कि वो आरोही को नुक्सान पहुंचा सकता है. आरोही ये बात सुनकर उसे थप्पड़ मारने की कोशीश करती है लेकिन डैनी उसे रोक देता है.

7.35 डैनी और आरोही की सारी बात दीप चुपके से सुन लेता है और वहां से निकल जाता है. जाते वक्त दीप घर में तोड़ फोड़ करता है. समान गिरने की अवाज सुनकर दीप और डैनी बाहर आते हैं कि उन्हे घर का सारा समान टूटा फूटा दिखता है. और दीप कहीं नजर नही आता है, आरोही परेशान हो जाती है.

7.40 आरोही परेशान होकर पुलिस को फोन करती है कि दीप घर में नही है. डैनी उससे कहता है कि दीप काफी समझदार है और अपना हर कदम सोच कर उठाता है. आरोही अपने कमरे में बैठकर रो रही होती है कि अचानक ढ़ोलक की अवाज आती है आरोही भागकर नीचे आती है जहां उसे वो दिखता है जो किसी ने नही सोचा होगा.

7.45 ढ़ोलक लेकर कोई और नही बल्कि दीप आता है ढ़ोल वालों को दीप जोर जोर से ढ़ोल बजाने के लिये कहता है. वो आरोही को लेकर डैनी के चारो ऐर नाचता है और उसे एक शादी का कार्ड दिखाता है वो आरोही को कहता है कि वो उससे शादी करेगा. जिसे सुन डैनी हैरान हो जाता है.

7.50 डैनी दीप को कहता है कि तारा और रोमा को भी उनकी शादी की भनक लग जाएगी जिससे वो लोग परेशानी में आ सकते हैं लेकिन दीप डैनी से कहता है कि तारा उन लोगो की शादी में आएगी तो जरूर लेकिन जा नही पाएगी.

7.55 तारा उन दोनो की शादी की खबर अखबार में पड़ती है और वो बौखला जाती है.तारा पागलों की तरह उन दोनो की फोटो पर चाकू से वार करती है. दिवार पर सर पटकती है. विराज तारा को रोकता है वो कहती है कि वो दीप को किसी और का नही होने देगी.

8. डैनी को लगता है कि दीप जाल बिछा रहा है पर वो ये जाल तारा के लिये बिछा रहा है या आरोही के लिये डैनी को दीप पर विश्वास नही है.

Sanju Box Office Collection Day 5 Predictions LIVE Updates: 200 करोड़ के करीब पहुंच सकता है रणबीर कपूर की संजू का कलेक्शन

Tags

Advertisement