नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 2 August 2018 Full Episode Written Updates, 7.30 कल आपने देखा की दीप आरोही को अगवा करवाता है लेकिन आरोही को कोई और ही अगवा कर लेता है दीप ये सुनते ही घर से निकलता है. आरोही से गुंडे किसी पेपर में साइन करवाते हैं लेकिन आरोही होने की वजह से उसे अंजली के साइन करने नही आते हैं. गुंडे आरोही को मारते हैं.लेकिन इतने में ही दीप में गुंडे वहां आ जाते हैं.
7.35 इश्क में मरजावां 2 अगस्त 2018, नकली मां की बात सुन तारा डॉक्टर के पास जाती है और डॉक्टर को डरा धमका कर अपना टेस्ट एक बार फिर करवाती है लेकिन रिपोर्ट में फिर वही आता है कि वो कभी मां नही बन सकती लेकिन तारा डॉक्टर को कहती है कि किसी भी तरह उसे मां बनना है डॉक्टर तारा का एक बल्ड टेस्ट करवाती है और उसे घर भेज देती है.
7.40 दीप के गुंडे आरोही को कहते है कि वो उसके बॉस को अपना ये चेहरा दे दे. वो कहते है कि एक ऐसा लॉकर है जिसके अंदर बहुत सारा पैसा है. और वो लॉकर उसी के चेहरे से खुलेगा. लेकिन आरोही एक चाल चलती है और बेहोश होने का नाटक करती है. आरोही किसी तरह वहां से भागने में कामयाब हो जाती है लेकिन भागते वक्त वो दीप से टकरा जाती है.
7.45 तारा अस्पताल से घर आती है जहां वो अपनी नकली मां को विराज से बात करता देख लेती है. तारा मां से विराज के बारे में पूछती है लेकिन मां उसे कहती है कि वो विराज को नही जानती है. वहीं तारा का गुंडा उसे बताता है कि उसने आरोही को विराज के साथ देखा है. विराज के बारे में तारा को लगता है कि वो ही सारे गेम का मास्टर माइंड है उसे लगता है कि उसने अपने पहचान की लड़की को आरोही बनाकर घर में ये साबित करने के लिये लाया होगा की वो तारा है.
7.55 भागते वक्त दीप से टकराई आरोही दीप को देखकर हैरान हो जाती है वो दीप से कहती है कि उसने उससे सबसे ज्यादा प्यार किया लेकिन उसने उसे धोखा दिया.वो कहती है कि उसने सिर्फ पैसों की लालच में ऐसा क्यों किया.दीप उसे कुछ नही बताता है और कहता है कि वो चुपचाप उसके साथ चलकर लॉकर खोले. लेकिन आरोही वहां से भागने में कामयाब हो जाती है.
8. इश्क में मरजावां 2 अगस्त 2018, तारा का जासूस आरोही और दीप की तस्वीर ले लेता है. वो तस्वीर तारा देखकर पागल हो जाती है तारा कहती है कि वो अब दीप का खून कर देगी. लेकिन क्या सच में तारा का दीप पर लगा वार खाली जाएगा.
Fanney Khan Review Ratings: अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय की फन्ने खान को समीक्षकों से मिले इतने स्टार
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…