नई दिल्ली: इश्क़ में मरजावाँ, जिस शादी से बचने के लिये आरोही ने असली तारा को कैद से छोड़ा था उस तारा ने गेम बदल अब आरोही को मंडप पर बैठने के लिये दबाव डालती है. तारा निक्कू को कैद कर लेती है और आरोही को कहती है कि वो दीप से शादी कर ले. आरोही जानती है कि तारा निक्कू को लेकर कहां छुपी होगी आरोही किसी तरह नजर बचाकर घर से बाहर निकलने में कामयाब हो जाती है. घर पर चवन्नी आरोही के पीछे मोर्चा संभलाता है. ना चाहते हुए आरोही को शादी का जोड़ा पहनना पड़ता है.
आरोही काफी कोशीश करती है लेकिन उसका कोई बस नही चलता है. निक्कू की सुरक्षा के लिये आरोही को दीप से शादी करनी पड़ती है. चवन्नी मंडप पर बैठी आरोही को पहचान जाता है. आरोही मां से अरदास करती है कि अगर वो है तो कोई चमत्कार दिखाए. माता के चमत्कार से आरोही और दीप के फेरे लेते वक्त गठबंधन में आग भी लग जाती है लेकिन बावजूद इसके आरोही की दीप से शादी हो ही जाती है.
शादी की हर रस्म को पूरा करते हुए आरोही काफी रोती है वो भगवान से कहती है कि क्या उसके बदला का ये अजाम होगा. दर्शक भले ही दीप की सच्चाई जानते है कि दीप इतना भी बुरा नही है.निक्कू को बचाकर भी दीप ने कहीं ना कहीं आरोही के प्रति अपने प्रेम को जिंदा रखा. पहले भी दर्शकों ने देखा है कि कैसे दीप ने आरोही और विराज के सामने इस बात को कबूला था कि वो आरोही से प्यार करता है. दीप आरोही की मांग में सिदूंर डालता है जिसे देखकर आरोही मंडप पर खूब रोती है दीप और घरवालों को समझ नही आता है कि तारा आखिर इतना क्यों रो रही है जबकि दीप से शादी करना उसका सबसे बड़ा सपना था.
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…
पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें…
कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…