नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 19July 2018 Full Episode Written Updates
7.30 कल तारा और दीप मिलकर आरोही को पागल खाने भेज देते हैं. जहां डॉक्टर उसका ट्रिटमेंट करते हैं. डॉक्टर आरोही को बताती है की वो प्रैग्नेंट है.आरोही खुश हो जाती है और दीप को बताने के लिये डॉक्टर का फोन लेकर दीप को फोन करती है लेकिन वहीं दूसरी लाइन में तारा सब कुछ सुन लेती है.
7.35 तारा दीप को चवन्नी के स्कूल भेज देती है और खुद पागल खाने जाती है. पागल खाने में एक पागल आरोही पर हमला कर देती है जिससे वो बच तो जाती है लेकिन डॉक्टर फैसला करते हैं कि वो आरोही को पागल खाने में नही रख सकते हैं.
7.40 तारा आरोही से पागल खाने में मिलती है और उसे बताती है कि वो आरोही हो ही नही सकती क्योंकि आरोही को उसने यानि तारा ने ज़िंदा जला दिया था. वो आरोही को वीडियो दिखाती है जिसमें वो जल रही है.
7.45 तारा आरोही से कहती है कि वो आरोही को जान से मार चुकी है और उसके इस खेल में कौन उसका साथ दे रहा था वो नाम बताने ही वाली होती है कि दीप वहां आ जाता है. और तारा छुप जाती है.
7.50 तारा डॉक्टर को पैसे देकर आरोही को परेशान करने के लिये कहती है वो उसके प्रैग्नेंट होने की बात भी दीप से छुपाने के लिये कहती है. डॉक्टर पैसों की लालच में बिलकुल वैसे ही करते हैं जैसा तारा उन्हे कहती है.
7.55 आरोही डॉक्टर के कमरे के बाहर खड़ी होकर दीप के बाहर आने का इंताज़ार करती है वो सोचती है कि दीप उसे वहां से ले जाएगा जब उसे ये पता चलेगा की वो बाप बनने वाला है. लेकिन डॉक्टर दीप को आरोही के प्रैग्नेंट होने की बात नही बताते हैं.
8. अस्पताल वाले आरोही को ले जाकर एक खतरनाक पागल के कमरे में बंद कर देती है. जहां वो उसे परेशान करती है. तारा अब भी ये नही समझ पाती है कि वो सच में आरोही है लेकिन वो कोई रिस्क नही लेना चाहती है.
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…