Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan 19July 2018 Full Episode Written Updates:आरोही का होनेवाला बच्चा क्या दिलाएगा उसे उसकी पहचान

Ishq Mein Marjawan 19July 2018 Full Episode Written Updates:आरोही का होनेवाला बच्चा क्या दिलाएगा उसे उसकी पहचान

ishq Mein Marjawan 19 July 2018 Full Episode Written Update आरोही अपने प्रैग्नेंट होने की खबर सुनकर खुश हो जाती है वो दीप को फोन कर अस्पताल बुलाती है. लेकिन तारा आरोही का फोन सुन लेती है और डॉक्टर को पैसे देकर आरोही की खबर छुपाने की बात कहती है.

Advertisement
ishq Mein Marjawan 19 July 2018 Full Episode Written Updates: aarohi is pregnant will it help her for identification
  • July 19, 2018 7:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 19July 2018 Full Episode Written Updates

7.30 कल तारा और दीप मिलकर आरोही को पागल खाने भेज देते हैं. जहां डॉक्टर उसका ट्रिटमेंट करते हैं. डॉक्टर आरोही को बताती है की वो प्रैग्नेंट है.आरोही खुश हो जाती है और दीप को बताने के लिये डॉक्टर का फोन लेकर दीप को फोन करती है लेकिन वहीं दूसरी लाइन में तारा सब कुछ सुन लेती है. 

7.35 तारा दीप को चवन्नी के स्कूल भेज देती है और खुद पागल खाने जाती है. पागल खाने में एक पागल आरोही पर हमला कर देती है जिससे वो बच तो जाती है लेकिन डॉक्टर फैसला करते हैं कि वो आरोही को पागल खाने में नही रख सकते हैं. 

7.40 तारा आरोही से पागल खाने में मिलती है और उसे बताती है कि वो आरोही हो ही नही सकती क्योंकि आरोही को उसने यानि तारा ने ज़िंदा जला दिया था. वो आरोही को वीडियो दिखाती है जिसमें वो जल रही है. 

7.45 तारा आरोही से कहती है कि वो आरोही को जान से मार चुकी है और उसके इस खेल में कौन उसका साथ दे रहा था वो नाम बताने ही वाली होती है कि दीप वहां आ जाता है. और तारा छुप जाती है.

7.50 तारा डॉक्टर को पैसे देकर आरोही को परेशान करने के लिये कहती है वो उसके प्रैग्नेंट होने की बात भी दीप से छुपाने के लिये कहती है. डॉक्टर पैसों की लालच में बिलकुल वैसे ही करते हैं जैसा तारा उन्हे कहती है. 

7.55 आरोही डॉक्टर के कमरे के बाहर खड़ी होकर दीप के बाहर आने का इंताज़ार करती है वो सोचती है कि दीप उसे वहां से ले जाएगा जब उसे ये पता चलेगा की वो बाप बनने वाला है. लेकिन डॉक्टर दीप को आरोही के प्रैग्नेंट होने की बात नही बताते हैं. 

8. अस्पताल वाले आरोही को ले जाकर एक खतरनाक पागल के कमरे में बंद कर देती है. जहां वो उसे परेशान करती है. तारा अब भी ये नही समझ पाती है कि वो सच में आरोही है लेकिन वो कोई रिस्क नही लेना चाहती है. 

Tags

Advertisement