नई दिल्ली : 19 अप्रैल के इश्क में मरजावां में दीप और विराज आरोही के कहने पर उस जगह पर जाते हैं जहां वो वेदिका को लेकर आने के लिये कहा था, लेकिन उन लोगो को वहां नही मिलती है. दरअसल आरोही को ये पता चल जाता है कि वो दोनो वेदिका को कहीं और रखा है वो उन दोनो को चकमा देकर उनके पीछे से वेदिका को छुड़ा लेती है. वेदिका को आरोही कहती है कि वो कल मीडिया के सामने ना आए क्योंकि भले ही पृथ्वी ने उन लोगो को लिये कुछ भी क्यों ना किया हो रोमा उसका राज जानते ही उसके पिता को जान से मार देगी.
आरोही वेदिका को देश के बाहर भेजने का इंतजाम कर देती है और भरोसा दिलाती है कि वो रोमा से उसका बदला जरूर लेगी. वहीं वेदिका आरोही से कहती है कि वो अब तक अकेले ही उन लोगो जाए. अगले दिन मीडिया के सामने रोमा कहती है कि देखा अगर कोई भी उसकी नजायज औलाद होता तो वो जरूर सामने आता लेकिन आज प्रेस के सामने कोई भी उसकी औलाद होने का दावा नही कर रहा है वो मीडिया को शुक्रिया दा कर वहां से निकल ही रही होती है कि वेदिका सामने आ जाती है.
वेदिका सबके सामने रोमा से उसकी मां होने का हक मांगती है जिसे देख सब परेशान हो जाते हैं. वेदिका एक के बाद एक सबूत देती है वेदिका सबके सामने रोमा से डीएनए टेस्ट भी करवाने की मांग करती है. लेकिन रोमा उसकी बात का कोई जवाब नही देती है. विराज रोमा से लड़ता है और उसपर इलजाम लगाता है कि उसने सारे घर को धोखा दिया है. आरोही को भी मौका मिल जाता है वो भी रोमा पर सवाल खड़े करती है जिसे सुन रोमा सकते में आ जाती है. रोमा रोती है चिल्लाती है और अपने को बेगुनाह साबित करने की पूरी कोशीश करती है लेकिन तभी वहां पृथ्वी वेदिका को लेकर आ जाता है और रोमा से उसकी बेटी को मां होने का हक देने की बात करता है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…