नई दिल्ली: 7.30 घर से महाराज खो जाते हैं जिन्हे तारा डरा कर अपने साथ लेकर गई है. घर में बिंदिया परेशान होकर विराज से कहती है कि वो पापा को ढ़ूढ़े और पुलिस वालों के पास जाएं लेकिन विराज उसे डांट कर भगा देता है.रोमा भी बिदियां से कहती है कि वो आसपास ही कहीं गए होंगे जल्द वापस आ जाएंगे.आरोही दीप का लाकेट लेकर उसे खोलती है जिसमें उसकी मां कि एक धूधंली फोटो होती है.जिसे पास से देखने के दौरान आरोही से वो फोटो फट जाती है. जिसे दीप देख लेता है और आरोही पर काफी गुस्सा भी होता है.
7.40 रोमा विराज को उस कमरे से फाइल लाने के लिये भेजती है जहां उसने दीप की बचपन के कपड़े और खिलौने को रखा था. आरोही रोमा की बात सुन लेती है और विराज का पीछा करते हुए उस कमरे तक जा पहुंचती है. कमरे में आरोही देखती है कि दीप कैसे अपने बचपन के कपड़ो को गले से लगाकर रो रहा होता है. वो अपनी मां को याद कर कहता है कि दुनिया में ऐसा कोई नही है जो उसका अपना हो ये सारी बातें सुनकर आरोही रोने लगती है.
7.50 वो दीप को सहारा देने की कोशीश करती है लेकिन दीप उसे एक बार फिर धक्का देकर कहता है कि जितनी जल्दी हो वो इस घर को छोड़कर चली जाए क्योंकि जैसे ही असली तारा घर वापस आएगी उसका खेल खत्म हो चुका होगा.
7.55 आरोही दीप की बात से इतनी परेशान हो जाती है कि वो घर छोड़कर जाने का फैसला कर लेती है. वो दीप को लेटर लिख कर कपड़े पैक करने के लिये अलमारी खोलती है कि अचानक महारज की लाश उसके उपर आकर गिरती है. जिसके बाद आरोही घबरा कर पूरे घर वालों को कमरे में इकट्ठा करती है.
8. महाराज की लाश देखकर आरोही घबरा जाती है सभी घरवालों को को अपने कमरे में इक्ट्ठा करती है वो पुलिस को बुलाने की कोशीश करती है लेकिन रोमा उसे ऐसा करने से रोक लेती है,वो सीसीटवी में देखती है कि आखिर महाराज को किसने मारा जहां उन लोगो को कुछ ऐसा दिखता है जिससे सारा घर हैरान हो जाता है. दरअसल महाराज का कत्ल किसी और ने नही बल्कि खुद तारा ने किया था.तारा का मकसद अब आरोही को उसके जाल में ही फंसाना है.
पैन कार्ड की शुरुआत 1972 में हुई थी, और दशकों से करदाता पहचान के रूप…
पवन कल्याण ने कहा कि आइए हम सब एकजुट होकर बांग्लादेश पुलिस द्वारा इस्कॉन बांग्लादेश…
भविष्य मालिका' की भविष्यवाणियां भी कलियुग की कई भविष्यवाणियों में कई बार चर्चा का विषय…
हिंसा में गोली लगने से घायल हुए सीओ अनुज चौधरी का एक वीडियो सामने आया…
मौसम विभाग के मुताबिक बताया गया है कि उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी…
बांग्लादेश के हिंदू सड़क पर उतर आए हैं और यूनुस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल…