नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 18 June 2018 Full Episode Written Updates 7.30 आरोही को चवन्नी किसी तांत्रिक का पता बताता है. जहां वो दीप की सारी पुरानी बातों को याद दिलाने में उसकी मदद करेगी. पहले तो आरोही नही मानती है लेकिन उसे डाक्टर की बात याद आता है कि अगर दीप ज्यादा सोचेगा तो वो पागल भी हो सकता है जिसके बाद आरोही चवन्नी की बात मानकर वहां चली जाती है.
7.35 दीप को आरोही वहां लेकर जाती है हिपनोटाइज कर वो तांत्रिक उससे सारी बात जानने की कोशीश करती है जहां दीप उसे अपने पुराने कॉलेज की नाम याद आ जाता है. उसे और भी बात याद आने को ही होती है कि वहां रोमा पहुंच जाती है और आरोही को डांटती है. वो नही चाहती है कि दीप को उसकी पुरानी यादें वापस आएं.
7.40 दीप घर आकर बंदूक ले लेता है और अपने सर पर गोली मारने की कोशीश करता है. लेकिन वहीं आरोही आ जाती है और उसे रोकने की कोशीश करती है पर दीप आरोही पर गोली चला देता है. किस्मत से आरोही बच जाती है.लेकिन आरोही के हाथ से खून निकलने लगता है जिसे देख दीप को और भी कुछ याद आ जाता है.
7.45 डैनी राजस्थान जाकर दीप के बारे में पता लगाने की कोशीश करता है जहां उसे दीप के बारे में बहुत कुछ पता भी चल जाता है. वहीं रोमा प्लान बनाती है कि वो दीप को खाने में ड्रग्स देगी जिसके बाद वो एक बार फिर सबकुछ भूल जाएगा.
7.50 रोमा की बात आरोही सुन लेती है,वहीं रोमा दीप को खिचड़ी में ड्रग्स मिलाकर खिलाने जाती है पर वक्त रहते आरोही वहां पहुंच जाती है और खिचड़ी फेंक देती है.आरोही की इस हरकत से रोमा को उसपर शक होता है वो सोचती है कि तारा सबकुछ जानकर भी ऐसा क्यों कर रही है.
7.55 तारा को फांसी होने वाली है जहां वो अपनी आखिरी इच्छा में विराज और रोमा से मिलना चाहती है , विराज और रोमा को तारा दीप का राज बताती है जो सिर्फ तारा ही जानती थी. रोमा को पता चल जाता है कि वो तारा ही है जिसे फांसी होने वाली है वो विराज को कहती है कि तारा के पास सिर्फ 24 घंटे का समय है ऐसे में वो आरोही और दीप को जान से मार दे. वहीं डैनी भी दीप के सारे राज जानकर आरोही को अगले 24 घंटे में मिलने की बात करता है.
8. रोमा तारा को कहती है कि आरोही उसके पास आई थी और दीप के अतीत के बारे में जानना चाहती थी रोमा तारा के करीब जाती है और तारा उसके कान में दीप की वो सारी बाते बताती है जो सिर्फ उसे पता थी. जिसके बाद रोमा विराज को रोते हुए कहती है कि ये कोई और नही बल्कि उसकी बेटी तारा है.
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…