मनोरंजन

Ishq Mein Marjawan 18 June 2018 Full Episode Written Updates: दीप बनेगा आरोही का दुश्मन

नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 18 June 2018 Full Episode Written Updates 7.30 आरोही को चवन्नी किसी तांत्रिक का पता बताता है. जहां वो दीप की सारी पुरानी बातों को याद दिलाने में उसकी मदद करेगी. पहले तो आरोही नही मानती है लेकिन उसे डाक्टर की बात याद आता है कि अगर दीप ज्यादा सोचेगा तो वो पागल भी हो सकता है जिसके बाद आरोही चवन्नी की बात मानकर वहां चली जाती है.

7.35 दीप को आरोही वहां लेकर जाती है हिपनोटाइज कर वो तांत्रिक उससे सारी बात जानने की कोशीश करती है जहां दीप उसे अपने पुराने कॉलेज की नाम याद आ जाता है. उसे और भी बात याद आने को ही होती है कि वहां रोमा पहुंच जाती है और आरोही को डांटती है. वो नही चाहती है कि दीप को उसकी पुरानी यादें वापस आएं.

7.40 दीप घर आकर बंदूक ले लेता है और अपने सर पर गोली मारने की कोशीश करता है. लेकिन वहीं आरोही आ जाती है और उसे रोकने की कोशीश करती है पर दीप आरोही पर गोली चला देता है. किस्मत से आरोही बच जाती है.लेकिन आरोही के हाथ से खून निकलने लगता है जिसे देख दीप को और भी कुछ याद आ जाता है.

7.45 डैनी राजस्थान जाकर दीप के बारे में पता लगाने की कोशीश करता है जहां उसे दीप के बारे में बहुत कुछ पता भी चल जाता है. वहीं रोमा प्लान बनाती है कि वो दीप को खाने में ड्रग्स देगी जिसके बाद वो एक बार फिर सबकुछ भूल जाएगा.

7.50 रोमा की बात आरोही सुन लेती है,वहीं रोमा दीप को खिचड़ी में ड्रग्स मिलाकर खिलाने जाती है पर वक्त रहते आरोही वहां पहुंच जाती है और खिचड़ी फेंक देती है.आरोही की इस हरकत से रोमा को उसपर शक होता है वो सोचती है कि तारा सबकुछ जानकर भी ऐसा क्यों कर रही है.

7.55 तारा को फांसी होने वाली है जहां वो अपनी आखिरी इच्छा में विराज और रोमा से मिलना चाहती है , विराज और रोमा को तारा दीप का राज बताती है जो सिर्फ तारा ही जानती थी. रोमा को पता चल जाता है कि वो तारा ही है जिसे फांसी होने वाली है वो विराज को कहती है कि तारा के पास सिर्फ 24 घंटे का समय है ऐसे में वो आरोही और दीप को जान से मार दे. वहीं डैनी भी दीप के सारे राज जानकर आरोही को अगले 24 घंटे में मिलने की बात करता है.

8. रोमा तारा को कहती है कि आरोही उसके पास आई थी और दीप के अतीत के बारे में जानना चाहती थी रोमा तारा के करीब जाती है और तारा उसके कान में दीप की वो सारी बाते बताती है जो सिर्फ उसे पता थी. जिसके बाद रोमा विराज को रोते हुए कहती है कि ये कोई और नही बल्कि उसकी बेटी तारा है.

Aanchal Pandey

Recent Posts

तुम्हारा पीरियड डेट क्या है ? हिरोइन के साथ काम करने से पहले पूछता है ये एक्टर, एक्ट्रेस बोली – वे बहुत…

अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…

1 minute ago

केजरीवाल ने मोदी को लिखी चिट्ठी, कर दी ऐसी मांग शाह की बढ़ गई टेंशन

आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…

8 minutes ago

होटल की आड़ में चल रहे बार पर पुलिस ने की छापेमारी, अश्लील डांस करती दिखीं महिलाएं, मालिक सहित 21 लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…

14 minutes ago

OYO hotels की नई नीति पर फिरा पानी, अविवाहित जोड़ों ने एंट्री का निकाला तरीका, जानकर उड़ जाएंगे होश

होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…

14 minutes ago

आग की लपटों से धधका लॉस एंजिल्स, चारों तरफ मच रहा हाहाकार, 5 जिंदा जले और 1500 घर राख

अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…

48 minutes ago