Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan 17 August 2018 Full Episode Written Updates:दीप के सामने पल्टी उसी की बाजी

Ishq Mein Marjawan 17 August 2018 Full Episode Written Updates:दीप के सामने पल्टी उसी की बाजी

Ishq Mein Marjawan 17 August 2018 Full Episode Written Updates आोरही ने नया खेल खेला वो अंजली बन घर में आती है और दीप को कन्फुज़ कर देती है. चवन्नी को कोई होटल के कमरे से गायब कर देता है और घायल कर घर की ही अलमारी में बंद कर देता है. लेकिन क्या आरोही चवन्नी की जान बचा पाएगी.

Advertisement
ishq Mein Marjawan 17 August 2018 Full Episode Written Updates: deep is fail in his all game with aarohi
  • August 17, 2018 7:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 17 August 2018 Full Episode Written Updates

7.30 आरोही खुद का एक्सिडेंट कर डॉक्टर को कहती है कि वो पुलिस स्टेशन में फोन कर घरवालों को बता दे. दीप जब बाकी लोगो के साथ अस्पताल जाता है तो उसे वहां स्ट्रेचर पर अंजली लेटी दिखती है.उसे समझ नही आता है कि वो अंजली है या आरोही. आरोही घर आ जाती है, तारा उसे सबके सामने बेज्जती करती है और सबके सामने ऐसा कुछ कहती है जो तारा को ही सिर्फ पता था. 

7.35 विराज तारा से कहता है कि वो ऐसी सारी बाते कैसे जानती है जो सिर्फ तारा जानती थी. लेकिन दीप उसे बताता है कि उसने ही आरोही को वो सारी बाते बताई है. आरोही कहती है कि वो ज्यादा समय तक तारा की पहचान छुपा नही पाएगी. आरोही के फोन पर होटल से फोन आता है फोन चवन्नी का होता है जो उसे कहता है कि वो खतरे में हैं. 

7.40 आरोही किसी तरह विराज से बहाना बनाकर होटल में जाती है लेकिन वहां उसे चवन्नी का सारा कमरा बिघरा हुआ दिखता है वो सोचती है कि चवन्नी कहां गया होगा, लेकिन अचानक आरोही को जमीन पर खून बिखरा दिखता है, आरोही को किसी अनहोनी की आशंका होती है तभी आरोही को पास के टेबल पर एक अलमारी की फोटो दिखती है जिसमें खून लगा होता है. 

7.45 आरोही उस अलमारी को पहचाने की कोशीश करती है तो उसे याद आता है कि वो अलमारी दीलिप जी की है और उन्ही के कमरे में है. आरोही भागती हुई घर आती है जहां उसे दरवाजे पर खून के निशान दिखाई देते हैं ऐसे में वो दरवाजे के अंदर जाती है जहां वही अलमारी होती है जिसके बाहर खून के निशान है डरती हुई आरोही जैसे ही अलमारी खोलती है अंदर से चवन्नी बेहोशी की हालत में उसपर गिरता है. 

7.50 चवन्नी को इस हालत में देखकर आरोही चिल्लाती है और सभी घरवाले वहां आ जाते हैं. सभी चवन्नी को पहचान लेते हैं. तारा और दीप को आश्चर्य होता है कि चवन्नी ज़िंदा कैसे हैं. वही आरोही को उन दोनो पर ही पूरा शक है कि उन लोगो ने ही चवन्नी की ये हालत की होगी. डॉक्टर चवन्नी को ठीक कर वहां से चला जाता है. दीप आरोही से कहता है कि वो पहली बार चवन्नी से मिल रही है फिर भी इसे देख इतनी इमोशनल क्यों हो गई. 

7.55 विराज दीप को बीच में रोकता है और कहता है कि आरोही के चवन्नी इतने करीब था. किसी समय वो उसपर जान छिड़कता थी लेकिन आज जब वो इतने वक्त बाद आरोही के सामने आया है तो आरोही का कोई रिएक्शन नही है. अंजली जो की आरोही है वो कहती है कि अब चवन्नी घर में आ गया है तो ठीक है कि अब कम से कम घर में उसकी देखभाल हो पाएगी. दीप चवन्नी को कहता है कि वो उसका अच्छा ख्याल रखेगा और उसे सही जगह ठीकाने लगा देगा जिसे सुन आरोही को लगता है कि उसने चवन्नी को घर में रखकर गलती की है.  

8. चवन्नी को अकेले में ले जाकर तारा उसे डराती है वो उसे कहती है कि वो बच गया वरना उसके हाथ से कोई बच ही पाता है. आरोही अपने कमरे में सो रही होती है कि अचानक उसके पास एक कागज आता है जिसमें उसके राज के बारे में लिखा होता है. कोई है जो आरोही के लिये मुश्किल खड़ी कर रहा है. आखिर कौन है वो?

 

 

 

 

 

Tags

Advertisement