नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 16 October 2018 Full Episode Written Updates:
7.30 आरोही किसी तरह उस जगह से निकल कर सड़क तक आने की कोशीश करती है.वो चाहती है कि जिन लोगो ने उसके कोख में पल रहे बच्चे को मारा है वो उसे नही छोड़ेगी. लेकिन अचानक उसके सामने दीप आ जाता है. दीप आरोही को ढ़ूढ़ने निकलता है. दीप को देखकर आरोही छुप जाती है और वापस उस गांव में जाने का निश्चय करती है जहां के लोगो ने उसे मरने से बचाया था. उस गांव में आरोही की मुलाकात एक वीर योद्दा से भी होती है.
7.35 दीप की नजर आरोही पर पड़ जाती है. वो आरोही का पीछा करता हुआ उस बस्ती तक आ जाता है जहां से आरोही ठीक होकर निकली थी. दीप एक बंद दरवाजे के अंदर जाने की कोशीश करता है. जहां उसका सामना उस योद्दा से होता है. लेकिन दीप बड़ी ही बहादुरी से उसका सामना करता है. आरोही छिप कर ये सब देखती है. दीप उस पर सवा सेर की तरह वार करता है. आरोही को डर लगता है कि कहीं वो उससे जीत कर आरोही को ना पकड़ ले.
7.40 दीप उससे जंग में हार जाता है. लेकिन वो योद्दा समझ जाता है कि दीप भी लड़ने की कला में उतना ही सक्षम है जितना की वो. दीप के जाने के बाद वो आरोही से कहता है कि दीप काफी ताकतवर है और वो उससे लड़ने का या बदला लेने का सोचे भी नही.लेकिन आरोही उसे कहती है कि वो उसे भी इस कला में निपूर्ण कर दे जिससे वो दीप से बदला ले सके.वो योद्दा आरोही को समझाने की कोशीश करता है कि वो बदले की भावना से बाहर निकल जाए क्योंकि बदले में कुछ नही रखा है.
7.45 आरोही उस योद्दा को अपनी पूरी कहानी सुनाती है. वो उसे बताती है कि कैसे उसे कभी प्यार के नाम पर तो कभी माफी के नाम पर उसे कैसे दीप ने धोखा दिया है. योद्दा आरोही की बात सुन कर उसे एक टास्क देता है जिसे पहले तो आरोही पूरा नही कर पाती है लेकिन योद्दा जब उसका मजाक उड़ाता है वो टास्क को एक बार फिर पूरा करती है वो सारे वक्त एक पैर पर खड़ी रहती है. वहीं दीप जब कबीले से वापस आता है तो वो देखता है कि मौसी चौड़ी होकर सोफे पर बैठकर दीप से सवाल जवाब करती है. लेकिन दीप मौसी को कहता है कि वो उसके लिये सिर्फ एक नौकरानी है वो घर की मालकिन बनने की कोशीश ना करे.
7.50 दीप मौसी को करारा जवाब देकर अपने कमरे में जाता है जहां वो कुछ फाइलों पर नजर डाल रहा होता है. वहां विराट आता है और उससे किसी डील के बारे में पूछता है दीप उसके सवाल का कई बार पूछने पर भी कोई जवाब नही देता है. दोनो हाथापाई करने लगते हैं कि वहां तारा आ जाती है तारा उन लोगो को लड़ने से मना करती है तभी वहां मौसी आ जाती है और हवा में गोली चलाती है.जिसके बाद तीनों मौसी की तरफ बड़ी ही हैरानी से देखने लगते हैं.
7.55 मौसी उन लोगो पर बंदूक तान कर कहती है कि उन लोगो ने उस पर विश्वास करके बहुत गलती की है. वो कहती है कि वो दोनो को कहती है कि उसके एक फोन पर उन दोनो की कहानी खत्म कर सकती है.दीप कहता है कि मौसी उन दोनो से इतने पैसे ले चुकी है कि उनका दिमाग खराब हो गया है. और वो अपने आप को इस घर की मालकिन समझने लगी है. विराट और दीप उसे कहते हैं कि उसे जिसे फोन करना है कर ले.
8. मौसी किसी को फोन कर काम शुरू करने को कहती है और कहीं से तीन इंजेक्शन उन तीनों को लगते हैं और वो तीनों बेजान होकर गिर पड़ते हैं. मौसी कहती है कि वो उन लोगो को जहरीला इजेक्शन दिया है जिसके बाद उनका शरीर बेजान हो जाएगा और उनकी हालत लाश की तरह हो जाएगी. वो अपने आदमियों को कहती है कि वो इन लोगो को यहां से ले जाए. वही रात भर एक पैर पर खड़ी होकर उस योद्दा को समझा देती है कि उसके अंदर कितनी हिम्मत है. जिसके बाद वो योद्दा उसे लड़ने की कला सिखाने के लिये मान जाता है.
बचपन से ही हम सुनते आ रहे हैं कि प्राचीन काल में मरे हुए लोगों…
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। सेना का ट्रक खाई में…
उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बिना नक्शा पास…
IND vs AUS 5th Test: सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में जसप्रीत…
21 साल की गे गिब्सन अपने थियटर टूर के लिए एक्ट्रेस डोरीन मांटेल के साथ…
आरोपी खुद को अमेरिका की मॉडल बताकर 18 से 30 साल की लड़कियों से दोस्ती…