Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan 16 November 2018 Full Episode Written Updates: क्या आज खुल जाएगा लैला का राज

Ishq Mein Marjawan 16 November 2018 Full Episode Written Updates: क्या आज खुल जाएगा लैला का राज

ishq Mein Marjawan 16 November 2018 Full Episode Written Update: आरोही किसी भी तरह दीप से बगला लेना चाहती है. वहीं दीप के कमरे में लैला बनी लड़की में जाती है. लेकिन क्या आज खुलेगा आरोही के लैला होने का राज

Advertisement
ishq Mein Marjawan 16 November 2018 Full Episode Written Update : today will open the truth of laila
  • November 16, 2018 7:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 16 November 2018 Full Episode Written Updates:

7.30 तारा लैला के भेष में दीप के कमरे में जाती है और उसे रिझाने की कोशीश करती है. लेकिन अभिमन्यु वहीं खड़ा होता है वो सोचता है कि अगर ये आरोही निकली तो वो दीप को गोली मार देगा. लेकिन जब दीप लैला बनी तारा के चेहरे से नकाब हटाता है तो तारा का चेहरा देखकर दंग रह जाता है. अभिमन्यु भी गहरी सांस लेता है और वहां से चला जाता है. तारा को दीप कहता है कि वो उसके साथ ऐसा कभी दोबारा नही करे क्योंकि वो उसके कभी करीब नही रही है. 

7.35 दीप वहां से चला जाता है लेकिन चलाक तारा सोचती है कि वो किसी भी तरह दीप को हासिल कर के रहेगी. वो नीचे जाती है तभी एक नौकर आकर उसे बताता है कि मां दरवाजा नही खोल रही है तारा नौकर को कहती है कि वो अच्छी सी खीर बनाकर लाए वो खीर लेकर मां के पास जाती है और दरवाजा खोलने के लिये कहती है दीप की मां बाहर आती है तारा बड़े ही प्यार से मां को कहती है कि वो उनके लिये खीर बनाकर लाई है लेकिन जब दीप की मां उससे खीर की रेसपी पूछती है तो वो चुप हो जाती है. दीप की मां सारी खीर फेंक देती है. 

7.40 दीप की मां तारा को कहती है कि वो समझ चुकी है वो आरोही पर जो इल्जाम लगा रही है वो सब गलत है वो उसे कहती है कि उसे ये भी नही पता की वो है कौन और दीप ने उससे शादी करके ठीक किया भी की नही क्योंकि वो एक बुरी औरत है. तारा खून के घूंट पीकर शांत हो जाती है. अभिमन्यु मन में कहता है कि मां का विश्वास अब उसपर नही रहा और विराट की तरह ही वो भी अब इस घर से बाहर हो जाएगी. 

7.45 अभिमन्यु से मिलने उसकी गुरू मां आती है वो उसे कहती है कि वो अब वापस चले. वो कहती है कि आरोही भी उसके अन्य स्टूडेंट की तरह ही थी फिर वो उसके साथ यहां तक क्यों आया है वो कहती है कि उसे उसके साथ वापस चलना चाहिये. लेकिन अभिमन्यु साथ जाने के लिये तैयार नही होता है. वो कहता है कि उसने आरोही को वादा किया है कि वो उसके पूरे बदले में उसके साथ रहेगा. अभिमन्यु की गुरू मां उसे कहती है कि क्या उसे आरोही से प्यार हो गया है लेकिन वो इस बात को नही मानता है. मां उसे कहती है वो बस देख ले कि उसका दिल टूटे नही. 

7.50 आरोही कसम खा लेती है कि वो किसी भी हालत में दीप को नीचा दिखाने की कसम खा लेती है. वो दीप की मां के पास जाती है और उन्हे कहती है कि वो खाना खाने चले वो किसी तरह उन्हे नीचे लाने में कामयाब हो जाती है. वो तारा को भी खाने की टेबल तक लाती है और किसी बहाने से टीवी चला देती है. 

8. टीवी में दीप के की खबर चल रही होती है जहां उसकी ना सिर्फ डील कैंसल होने की खबर बल्कि उसके लैला के साथ मिलने की खबरों को बी मीडिया दिखाता है. दीप की मां देख लेती है कि उनका बेटा कैसे बार में जाकर लैला के साथ नाचता है जो देखकर वो दीप को थप्पड़ मारती है और 24 घंटे का वक्त देती है खुद को निर्दोश साबित करने के लिये. 

 

 

 

 

 

Tags

Advertisement