नई दिल्ली:Ishq Mein Marjawan 16 August 2018 Full Episode Written Updates: इश्क में मरजावां 16 अगस्त फुल एपिसोड, जिस अंजली की मौत का पता लगाने के लिये आरोही दिन रात एक की थी उसे पता चलता है कि वो अंजली अभी ज़िदा है आरोही अस्पताल पहुंचती है लेकिन दीप पहले ही वहां आ कर अंजली को गायब कर देता है. आरोही को डॉक्टर जब अंजली के कमरे में ले जाता है तो वो वहां से गायब होती है जिसे देख आरोही परेशान हो जाती है.
7.35 इश्क में मरजावां 16 अगस्त फुल एपिसोड, डॉक्टर के भेष में दीप अस्पताल से अंजली को ले जाता है कि अचानक वहां नर्स आ जाती है और वो दीप को लेकर दूसरे कमरे में पेशेंट दिखाने ले जाती है कि तभी कोई अंजली को वहां से गायब कर देता है.दीप समझ नही पाता है कि उसके अलावा अंजली का राज कोई नही जानता है.
7.40 इश्क में मरजावां 16 अगस्त फुल एपिसोड, दीप समझ नही पाता है कि अंजली कहां गई लेकिन अचानक वो मौसी को फोन कर तारा के बारे में पूछता है मौसी बताती है कि तारा घर में नही है. दीप पागलों की तरह घर आता है तो तारा अपने कमरे में ही मिलती है. दीप तारा का गला पकड़ लेता है और उससे पूछता है कि अंजली कहां है. तारा दीप को कहती है कि उसने उसे जान से मार दिया है.
7.45 इश्क में मरजावां 16 अगस्त फुल एपिसोड, विराज को दीप बताता है कि अंजली की जान खतरे में हैं. विराज अंजली को फोन करता है लेकिन उसका फोन नही लगता है. घर में मीडिया वाले आते हैं और दीप को कहते हैं कि उसे पुलिस पकड़ने आने वाली है. घर वालों को समझ में नही आता है कि क्या हो रहा है.
7.50 इश्क में मरजावां 16 अगस्त फुल एपिसोड, घर में अचानक से पुलिस आ जाती है और दीप को कहती है कि उसकी गाड़ी ने एक लड़की को जान से मारने की कोशीश की है. मीडिया वाले खबर को सनसनी बनाते हैं लेकिन दीप पुलिस वालों को कहता है कि जिस गाड़ी के बारे में पुलिस बोल रही है वो चोरी हो चुकी है और उसकी रिपोर्ट भी पुलिस के पास है. पुलिस वाले चेक करते हैं और दीप की बात सही निकलती है.
7.55 दीप पुलिस को कहता है कि वो उस लड़की से मिलना चाहता है जिसका एक्सिडेंट हुआ था. वो और तारा अस्पताल जाते हैं जहां उनके पीछे विराज भी जाता है. विराज दीप को कहता है कि वो जानता है कि ये एक्सिडेंट दीप ने ही किया है. वो सब जब उस लड़की को देखने जाते हैं तो वो कोई और नही बल्कि आरोही ही होती है. लेकिन सवाल ये है कि क्या वो लड़की सच में आरोही है या अंजली
8. इश्क में मरजावां 16 अगस्त फुल एपिसोड, विराज अंजली को देखकर परेशान हो जाता है. दरअसल जो लड़की स्ट्रेचर पर लेटी होती है वो आरोही ही है लेकिन दीप समझ नही पाता है कि वो लड़की अंजली है या आरोही.दरअसल आरोही ने ही दीप की सारी चाल पलट कर रख दी है. वो उसी अस्पताल में डॉक्टर से मिलकर असली अंजली को सुरक्षित जगह पर रखवाती है और खुद घायल होकर विराज के साथ घर जाती है.लेकिन दीप नही समझ पा रहा है कि जो लड़की घर जा रही है वो अंजली है या आरोही.
मनीषा कोइराला के बर्थडे पर रेखा ने उनके सिर पर हाथ रख दिया ये आशीर्वाद- See Video
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…