Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan 15 October 2018 Full Episode Written Updates: मर गया आरोही का बच्चा

Ishq Mein Marjawan 15 October 2018 Full Episode Written Updates: मर गया आरोही का बच्चा

ishq Mein Marjawan 15 October 2018 Full Episode Written Update: खाई में गिरने के बाद भी आरोही बच जाती है. वहीं दीप को लगता है कि आरोही और उसका बच्चा दोनो मर चुके हैं. आरोही काई में गिरने के कारण वो कोख में पल रहे अपने बच्चे को खो देती है.

Advertisement
ishq Mein Marjawan 15 October 2018 Full Episode Written Update: once again aarohi is in deep’s trap  
  • October 15, 2018 7:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 15 October 2018 Full Episode Written Updates:

7.30 तारा और विराट मिलकर प्लान बनाते हैं कि वो कुछ ऐसा प्लान करेंगे जिससे आरोही भी मर जाएगी और दीप उसकी मौत के लिये उसे ही ज़िम्मेदार ढ़हराएगा और आोरही ये सोचेगी की उसे दीप ने मारा है. होता भी ऐसा ही है. दीप के हाथ छुटने से आरोही गहरी खाई में गिर जाती है. लेकिन उसे कुछ कबीले वाले बचा लेते हैं. 

7.35 दीप को शराब पीते दिखाते हैं. वो बिलकुल शांत हो चुका होता है.तारा दीप के पास आती है और उसे संभालने की कोशीश करती है. वो उसे कहती है कि आरोही ने गुस्से में आकर उससे उसका बच्चा छीन लिया है. वो उसे कहती है कि आरोही के कारण उसे आज इतने बड़े दुख से गुजरना पड़ रहा है. लेकिन दीप कहता है कि आरोही की लाश नही मिली है. 

7.40 वहीं आरोही एक कबीले में अपनी आंख खोलती है जहां एक बुजुर्ग उसकी मलहम पट्टी कर रहा होता है.  वो वहां से उठने की कोशीश करती है लेकिन उठ नही पाती है. कबीले के लोग आरोही को ठीक कर देते हैं लेकिन वो अपना बच्चा खो देती है. जिस लड़के ने आरोही को बचाया होता है वो उससे पूछना चाहती है कि क्या उसका बच्चा ठीक है लेकिन वो उसे कुछ नही बताता है. 

7.45 वहां खड़ा बुजुर्ग आरोही को बताता है कि उसका बच्चा नही बच पाया है जिसके बाद आरोही टूट सी जाती है. वहीं दीप को सपना आता है कि आरोही उसे मारने की कोशीश कर रही है जिसके बाद वो आरोही के नाम से चौंककर उठता है. लेकिन वहां तारा होती है. तारा दीप को समझाने की कोशीश करती है लेकिन वो कहीं के लिये निकल जाता है. 

7.50 मौसी अपने गुंडो को दीप का पीछा करने के लिये कहती है. तारा दीप को कहती है कि वो उसके साथ चलेगी लेकिन दीप उसे मना कर देता है वो कहता है कि अब उन दोनो के बीच पुरानी बात नही रही. वो इतना बोलकर घर से आरोही को ढ़ूढ़ने निकल जाता है. 

7.55 आरोही कबीले के उस योद्दा लड़के जिसने उसे बचाया था शुक्रिया अदा कर वहां से निकलने की बात करती है लेकिन वो उसे कहता है कि वो कहां जाएगी. आरोही कहती है कि जिसने उसके बच्चे को मारा है वो उससे बदला लेने जा रही है. वहां खड़ा बुजुर्ग उसे कहता है कि वो अभी कमजोर है ना जाए लेकिन वो योद्दा कहता है कि आरोही को जाने दे क्योंकि उसे बहुत जल्दी है.

8. आरोही किसी तरह जंगलो से निकल रही होती है वहीं दीप भी पागलों की तरह आरोही को ढ़ूंढ़ रहा होता है उसे यकीन होता है कि अगर आरोही की लाश नही मिली है इसका साफ मतलब है कि वो ज़िदा हो सकती है. आरोही दीप को देख लेती है और छुप जाती है. वो चाहती है कि वो उन सब को खून के आंसू रूलाए जिसने उससे उसका बच्चा छीना है. 

 

 

 

 

Tags

Advertisement