नई दिल्ली:
7.30 आरोही भले ही दीप को मार कर भारत वापस आकर निक्कू के साथ रहना चाहती है लेकिन निक्कू आरोही को वहां नही मिलता है जहां वो उसे छोड़कर जाती है जिसके कारण उसे रोमा के पास वापस आना पड़ता है. लेकिन वहां उसे पता चलता है कि दीप आरोही के लिये क्या क्या किया जिसके बाद आरोही के दिल में दीप के प्रति प्यार उमड़ता है.
7.35 आरोही के फोन पर चवन्नी का वीडियो कॉल आता है और वो उसे बताता है कि दीप ने निक्कू के गले का ऑपरेशन करवा देता है और निक्कू और चवन्नी को सुरक्षित जगह रख देता है,लेकिन तभी वो विराज को रोमा से ये बोलती सुन लेती है कि उन लोगो ने निक्कू को मारकर उसकी लाश छुपा दी है.
7.40 आरोही को सदमा लगता है और वो अपना जीवन खत्म करने का सोचती है वो कहती है कि ना निक्कू जिंदा है और ना ही दीप तो वो किसके लिये जीएगी. लेकिन आरोही कहती है कि वो मरने से पहले वो दीप और निक्कू की मौत का शोक मनाती है वो उन दोनो की आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना करती है.
7.45 आरोही को सफेद साड़ी में देखकर रोमा और विराज उसे कहते हैं कि वो ये क्या कर रही है लेकिन आरोही उन लोगो को कहती है कि कैसे दीप ने उन लोगो को अपनी फैमली समझा और उन लोगो को लिये हर वो काम किया जो वो चाहते थे बिना ये सोचे की काम सही है या गलत.
7.50 आरोही को एक एक कर दीप के कमरे से वो सारी चिजे मिलती है जो यादे दीप और आरोही ने साथ बिताए थे. जिनको देख कर आरोही काफी रोती है. दीप आरोही के लिये खत भी लिखा था जिसमे वो लिखता है कि वो उसके जेल से वापस आने तक निक्कू और भाभी का ख्याल रखेगा.
7.55 आरोही को दीप की इतनी याद आती है कि हर तरफ उसे दीप ही नजर आता है. वो पागलों की तरह यहां वहां भागती है जिसके बाद रोमा घर के लोगो से कहती है कि वो घर में दीप की जितना भी समान है वो जला दे.घरवालें दीप का एक एक सामन लेकर आते हैं जिसके बाद दीप की हर याद को घर से मिटा दिया जाए.
8. रोमा घर से सारा दीप का समान लाकर एक जगह जलाती है लेकिन आरोही किसी तरह आग में से दीप की फोटो उठा लाती है लेकिन ्अचानक वो फोटो हवा में उड़ जाती है और सीधे जा पहुंचती है सामने से आ रहे दीप के उपर. तो क्यादीप जिंदा है और घरवालों का ये रूप अब उसके सामने है या फिर उन लोगो के साथ मिलकर वो खेल रहा है आरोही के खिलाफ एक और नया धोखे का खेल.
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…