Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan 15 August 2018 Full Episode Written Updates: आमने सामने आया तारा और आरोही का असली चेहरा

Ishq Mein Marjawan 15 August 2018 Full Episode Written Updates: आमने सामने आया तारा और आरोही का असली चेहरा

Ishq Mein Marjawan 15 August 2018 Full Episode Written Updates: तारा के कमरे में जाकर आरोही देखती है कि दीप की अलमारी में वही जैकेट होती है जो अंजली के कातिल ने पहना था. लेकिन वहां उसे तारा रंगे हाथ पकड़ लेती है.

Advertisement
ishq Mein Marjawan 15 August 2018 Full Episode Written Updates: true face of tara and aarohi come to each other
  • August 15, 2018 7:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 15 August 2018 Full Episode Written Updates: कल आपने देखा था कि आरही सब को घर में बिज़ि कर दीप के कमरे में जाती है और वो फाइल ढ़ूढ़ने की कोशीश करती है जो तारा ने अंजली के घर से चुराई थी. लेकिन कमरे में अचानक तारा आ जाती है. आरोही तारा को देखकर किसी तरह पर्दे के पीछे छुप जाती है लेकिन अचानक पर्दा गिर जाता है और तारा के सामने आरोही खड़ी होती है.तारा आरोही से पूछती है कि वो दीप के कमरे में क्या कर रही है.

7.35 उधर विराज अंजली को ना देखकर परेशान होता है वो नौकरो से अंजली के बारे में पूछता है. दीप ये सुनकर विराज को बहलाता है वो कहता है कि वो अंजली को सिर्फ इसलिये फसाना चाहता है क्योकि उसके पास करोड़ो की जायदाद है. विराज कहता है कि वो उसकी तरह बेकार इंसान नही है क्योंकि उसने ही एक समय में दो लड़कियों के साथ रिश्ते में था तारा और आरोही.

7.40 दीप विराट से कहता है कि अगर अंजली भी उससे प्यार करती है तो वो उससे शादी क्यों नही कर रहा है. दीप आरोही को फंसाने के लिये उससे कहता है कि वो अंजली को शादी का ऑफर दे और अगर वो सच में उससे प्यार करती है तो वो ज़रूर उसका ऑफर स्वीकार करेगी.

7.45 तारा आरोही से कहती है कि वो क्यों उसके घर में घूसी है क्योंकि पहले दिन भी उसने अपने कोआरोही बता कर दीप की ज़िदगी में शामिल होने की कोशीश की थी. वो कहती है कि उसे बिलकुल पंसद नही है कि कोई उसकी ज़िदगी और पति में दखल दे.आरोही तारा से कहती है कि उसने भी तो किसी और के पति पर हक जमाया था जिसे सुन तारा हैरानी में पड़ जाती है.

7.50 आरोही ने अपनी नौकरानी को तारा पर नज़र रखने के लिये कहा था लेकिन तारा उस नौकरानी को बेहोश कर देती है. विराज आरोही से कहता है कि वो उससे शादी करना चाहता है. लेकिन आरोही उसे गहनों का बहना बना कर शादी ना करने की बात करती है विराज कहता है कि उसकी मां के ढ़ेर सारे गहने हैं. और वो तारा भी पहनती थी. आरोही को याद आता है कि एक ऐसा ब्रेसलेट है जो तारा पहनती थी जो उस कातिल के हाथ में था जिसने अंजली का खून किया था.

7.55 आरोही समझ नही पाती है कि आखिर अंजली पर किसने हमला किया क्योकि जैकेट दीप और विराज दोने के पास था और वहीं ब्रेसलेट तारा के तो कौन है तीनों में अंजली का कातिल आरोही इस सोच में ही होती है कि अचानक उसके पास किसी डॉक्टर का फोन आता है वो कहता है कि अंजली जिंदा है जो सुन आरोही को लगता है कि उसे उम्मीद की एक किरण मिल गई है.

8 आरोही अस्पताल जाती है जहां डॉक्टर उसे बताता है कि जिस पेशेंट के बारे में वो उससे फोन पर पूछ रही थी उसकी सांसे चल रही है. डॉक्टर आरोही को लेकर उस कमरे में जाता है जहां अंजली होती है लेकिन तभी उसे पता चलता है कि किसी ने पहले ही वहां से अंजली को अगवा कर लिया है. दिखाते हैं कि दीप डॉक्टर के भेष में आकर अंजली को वहां से ले जाता है लेकिन अचानक कुछ ऐसा होता है कि दीप की चाल उल्टी पड़ जाती है.

Stree Song Nazar Na Lag Jaaye: स्त्री के गाने नजर ना लग जाए में श्रद्धा कपूर के प्यार में दीवाने दिखे राजकुमार राव

Tags

Advertisement