Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan 14 November 2018 Full Episode Written Updates: मौसी के मर्डर के बाद क्या बंद हो जाएगा संदूक का राज

Ishq Mein Marjawan 14 November 2018 Full Episode Written Updates: मौसी के मर्डर के बाद क्या बंद हो जाएगा संदूक का राज

ishq Mein Marjawan 14 November 2018 Full Episode Written Update मौसी ने आरोही को डराया था की सुबह 8 बजे तक अगर उसे पैकेट नही मिला तो वो उसका राज सबके सामने ले आएगी जिसके लेकिन सुबह मौसी की लाश सबके सामने आकर गिर जाता है.

Advertisement
ishq Mein Marjawan 14 November 2018 Full Episode Written Update: what is the murder mistry of mousi 
  • November 14, 2018 8:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 14 November 2018 Full Episode Written Updates:

7.30 मौसी की लाश अचानक आकर हॉल में सबके सामने गिरती है जिसकी बाद दीप को गुस्सा आ जाता है वो घर वालों को कहता है कि मौसी का कातिल कौन है वो अभिमन्यु को कहता है कि वो पीछा करे उसका जिसने मौसी का कत्ल किया है. अभिमन्यु बाहर जाता है जहां दो लोग भाग रहे होते है वो उसका पिछा भी करता है लेकिन वो लोग भागने में कामयाब हो जाते हैं. 

7.35 अभिमन्यु वापस आता है और मौसी की लाश के पास जाता है वो उनको जैसे ही पलटता है वो देखता है कि मौसी के पेट में जिस चाकू को डाला गया है वो किसी और का नही बल्कि बर्फ से बनी होती है. वो कहता है कि मौसी को किसी ने बर्फ के चाकू से मारा है जिसके बाद दीप उसे कहता है कि वो लाश को हाथ ना लगाए क्योंकि पुलिस को फिंगर प्रिंट्स मिलने चाहिये. 

7.40 आरोही को याद आता है कि जब वो दीप की मां के कमरे में जाने के लिये उनके पास जाती है तो वो देखती है कि बर्फ की एक बड़ी सी सिल्ली उनके कमरे में जा रही होती है वो उनसे पूछती है कि वो बर्फ का क्या करेगी लेकिन वो उसे ये बोलकर टाल देती है कि वो बर्फ से ध्यान करेगी जो विशेष तरिके का ध्यान होता है जिससे घर का सब माहौल ठीक हो जाएगा. 

7.45 आरोही सोतची है कि अगर ये काम मांजी ने किया है तो उनके कमरे में कटर भी मौजूद होगा जिससे उसने सिल्ली काट कर चाकू बनाया है वो ये सोचते हुए वहां से निकल रही होती है कि उसकी टक्कर तारा से हो जाती है. अचानक तारा के हाथ में आरोही का हाथ पड़ जाता है और देखती है कि तारा का हाथ बर्फ की तरह ठंडा पड़ा है. वो तारा से सवाल पूछती है कि उसका हाथ इतना ठंडा कैसे है जिसके बाद तारा उसे बहुत डांटती है और उसे माफी मांगने के लिये कहती है. 

7.50 तारा आरोही पर गुस्सा हो रही होती है कि तभी अभिमन्यु तारा को कहता है कि उसने आरोही को धक्का दिया है तारा उसे डांटती है कि वो बीच में ना बोले अभिमन्यु उसे बोल रहा होता है कि तभी आरोही बीच में तारा से माफी मांग कर सारी बातों को हीं खत्म कर वहां से चली जाती है. अभिमन्यु कसम खाता है कि वो 24 घंटे के अंदर वो तारा को सबक सिखा कर रहेगा. तारा के पास किसी का फोन आता है और तारा खुश हो जाती है. तारा किसी से मिलने जाती है जहां कोई नकाबपोश उससे मिलने आता है. वो उससे कुछ पूछती है लेकिन वो कुछ नही बोलता है.  

7.55 आरोही दीप के कमरे से निकल रही होती है कि वो उसके कमरे में भी बर्फ का एक बड़ा सा बक्सा देखती है वो वहां के नौकर से पूछती है कि दीप के कमरे में ये कैसे आया वो कहता है कि दीप ने रात भर शराब पी है जिसके लिये वो ढ़ेर सारी बर्फ मंगवाई थी. आरोही सोचती है कि दीप सुबह इतना भी नशे में नही दिख रहा था कि उसने रात भर शराब पी हो. वो अपने कमरे में खड़ी होकर ये सब सोच रही होती है कि अचानक अभिमन्यु वहां आ जाता है और उसे कहता है कि वो सिर्फ दीप के परिवार को खत्म करने की सोचे. तभी आरोही के पास एक पेपर आता है जिसमें लिखा होता है कि वो उसकी सारी सच्चाई जानता है. 

8 आरोही दीप की मां को दूध देने जाती है जहां दीप की मां तारा की फिक्र करती है आरोही दीप की मां से पूछती है कि वो तारा की काफी फिक्र करती है जिसे सुन वो कहती है कि तारा ने छोटी सी उम्र में काफी दुख देखा है वो आरोही को कोसती है कि उसने तारा से उसका बच्चा तक छीन लिया है. तभी अभिमन्यु वहां आ जाता है और बहाने से कुछ फाइले दिखाता है जिसमें से एक फाइल में तारा की फेक प्रैगनेंसी रिपोर्ट होती है जिसे देख दीप की मां को गुस्सा आ जाता है और तारा को एक जोर का थप्पड़ लगा देती है. 

 

 

 

 

Tags

Advertisement