नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 14 August 2018 Full Episode Written Updates:
7.30 आरोही के सामने ये राज खुल चुका है कि अंजली ने आत्महत्या नही कि बल्कि उसे जान से मारा गया है. ये जानने के लिये कि आखिर अंजली का क्या माजरा है और क्यों उसकी का चेहरा दीप ने उसे दिया वो सीधे पहुंच जाती है अंजली के घर.
7.35 विराज किसी से बात कर रहा होता है कि उसे वो नीली फाइल चाहिये और उस फाइल का ढ़ूढ़ना बहुत जरूरी है जो अंजली के घर में विराज की ये बात तारा सुन लेती है और उसे वही बंद कर अंजली के घर जाती है. जहां पहले से ही आरोही मौजूद होती है. आरोही तारा को देखकर एक अलमारी में छुप जाती है.
7.40 तारा घर में पागलों की तरह वो नीली फाइल ढूंढ़ती है जिसके बारे में विराज फोन पर बात कर रहा था. तारा उस अलमारी को खोलती है जिसमें आरोही छुपी होती है, तारा को वो नीली फाइल उस अलमारी में मिल जाती है लेकिन अचानक तारा को दरवाजे में किसी के आने की आहट होती है, तारा जल्दी में अलमारी बंद करती है जिससे अंदर बैठी आरोही को चोट लगा जाती है.
7.45 दरवाजा अचानक से खुलता है और विराज अंदर आता है. अंदर आकर विराज भी उसी तरह कुछ ढ़ूढ़ने लगता है, आरोही हैरान है कि आखिर उस नीली फाइल में ऐसा क्या है जिसे तारा और विराज दोनो ही ढ़ूंढ़ रहें हैं. विराज को वो फाइल तो मिल जाती है लेकिन वो आरोही को भी देख लेता है.
7.50 आरोही को विराज अलमारी से बाहर निकालता है और उससे पूछता है कि वो आखिर वहां क्यों छुपी थी. आरोही कहती है कि वो अपना क्रेडिट कार्ड घर पर भूल गई थी और उसे ही लेने आई थी लेकिन उसने किसी के पैरों की अवाज सुनी और वो डर के कारण अलमारी में छुप गई थी. विराज उसे रिलेक्स करता है और वहां से घर ले आता है.
7.55 विराज देखता है कि अंजली के हाथ में चोट लगी है जिससे खून निकल रहा है तो वो उसमें पट्टी करने लगता है. विराट अंजली से प्यार करता है और कहता है कि वो अपनी पागल बहन तारा के कहने पर कई गलत काम कर बैठा लेकिन जैसे ही वो उसके सामने आएगी वो उसे पुलिस के हवाले कर देगा. जिसे सुन वहां खड़ी तारा गुस्सा होती है.
8 अंजली यानि आरोही सभी घरवालों के लिये खाना बनाती है. वो सबको खाना परोस कर दीप के कमरे में जाती है जहां तारा ने फाइल छुपाई होती है लेकिन आरोही को वहां एक ऐसा जैकेट और ब्रेसलेट मिलता है जो हूबहू उस आदमी में पहना होता है जिसने अंजली को धक्का दिया था. ऐसे में सवाल से उठता है कि आखिर दीप ने अंजली को क्यों मारा.
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…