Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan 13 September 2018 Full Episode Written Updates: दीप के लिये अब कोई दया नही

Ishq Mein Marjawan 13 September 2018 Full Episode Written Updates: दीप के लिये अब कोई दया नही

Ishq Mein Marjawan 13 September 2018 Full Episode Written Updates: दीप को उसकी मां मिल जाती है वहीं आरोही पता लगाना चाहती है कि उसके मां पापा कहां है. विराट उस आदमी को जान से मार देता है जो दीप से मिला था.

Advertisement
ishq Mein Marjawan 13 September 2018 Full Episode Written Update: no mercy for deep from aarohi now
  • September 13, 2018 7:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 13 September 2018 Full Episode Written Updates:

7.30 दीप का आरोही पीछा नही कर पाती है वो समझ नही पाती है कि वो अब कैसे वो दीप का पता लगाए. वो एक बार फिर से बप्पा के शरण में आ जाती है वहां पूजारी उसे कहता है कि अगर वो दीप जैसे धूरधंर से जीतना चाहती है तो उसे अभिमन्यु की तरह रणनीति तैयार करनी पड़ेगी. विराट उस आदमी को घर से बाहर ले कर जाता है जो दीप से मिला हुआ है. वो उसे पहले तो शराब पिलाता है फिर उसे जहर देकर मार देता है. 

7.35 तारा वहां खड़ी होकर सब देख रही थी वो विराट को कहती है कि उसे ्अंजली भी धोखा दे रही है. विराट कहता है कि अगर अंजली के खिलाफ उसे एक भी सबूत मिल जाए तो वो अंजली को इससे भी बुरी मौत मारेगा जो सुन तारा खुश हो जाती है वो कहती है कि अंजली को रास्ते से हटाने का काम अब और भी आसान हो गया है.  

7.40 पंडित जी घर वालों को गणेश उत्पत्ती की कहानी सुनाते हैं जहां वो बताते हैं कि कैसे भगवान शिव ने गणेश जी का चेहरा बदल दिया था लेकिन उसी तरह कलयुग में भी ऐसा हो सकता है लेकिन मकसद अच्छा होना चाहिये पंडितजी के ये बात सुनकर तारा समझ जाती है कि हो ना हो अंजली आरोही ही है. लेकिन उसके पास इस बात का पुख्ता सबुत नही है.

7.45 दीप खुशी से घर आता है लेकिन वो अंजली को देखकर समझ जाता है कि अंजली ने उसके खिलाफ कोई ना कोई चाल चल रही है. वहीं अंजली मन में कहती है कि दीप अबकभी भी उसकी किसी चाल का पता नही लगा पाएगा. वो कहती है कि अब वो उससे वही खेल खेलेगी जो वो अब तक आरोही के साथ वो खेलता रहा है. 

7.50 तारा ठान लेती है कि वो किसी भी तरह आरोही और ्अंजली का सच सामने लाकर रहेगी. वो सीधे उस डॉक्टर के पास पहुंच जाती है. वो डॉक्टर को डरा धमका कर दीप का वो राज उगलवा लेती है जहां वो कहता है कि कैसे दीप उसके पास आया था बिलकुल उसी की शक्ल की थी लेकिन उसने उसका चेहरा अंजली के चेहरे से बदलने को कहा था. तारा ये सुनकर परेशान हो जाती है. 

7.55 दीप अंजली को उसके कमरे में बंद कर देता है वो कहता है कि वो उसे खुला छोड़कर अपने लिये समस्या नही खड़ा करना चाहता है वो कहता है कि जब तक उसे ये विश्वास नही हो जाएगा कि वो उसके लिये समस्या नही खड़ी करेगी वो उसे कमरे में ही बंद रखेगा. वहीं अंजली भी सोचती है कि उसका प्लान तो दीप को हर तरफ से घेरना था. 

8 तारा को दीप पर बिलकुल भरोसा नही रहता है. वो उसे जान से मारने की सोचती है. अारोही की दीप के खिलाफ यही चाल थी वो यही चाहती थी कि किसी भी तरह दीप चारो तरफ से घिर जाए और दीप के साथ ऐसा ही होता है. 

 

 

 

 

 

Tags

Advertisement