नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 13 December 2018 Full Episode Written Updates:
7.30 आरोही दीप को मारता देख खुश होती है और वहां से निकलने लगती है लेकिन दीप उसे कहता है कि वो रूक कर देखे की कैसे वो मार खा रहा है. वो कहता है कि उसने जो कुछ किया है उसे बचाने के लिये किया था. वो कहता है कि उसने सिर्फ आरोही को ही अपनी जिंदगी में चाहा है. वो आरोही को कहता है कि उसका प्यार आरोही के लिये पवित्र और सच्चा है. लेकिन आरोही उसकी बात पर विश्वास नही करती है उसके सामने एक एक कर सारी पुरानी बाते आंखो के सामने घूमती है. वो कहती है कि वो एक बार फिर से दीप की बात पर नही आएगी.
7.35 गुरूमां किसी की अस्थियां भगवान के सामने रखती है वो कहती है कि वो आजतक इन अस्थियों को अपने सिरहाने रखकर सोई है. वो कहती है कि आज वो दिन आ गया है. तभी वहां अभिमन्यु आ जाता है वो गुरूमां से कहता है कि उन लोगो का बरसो का इंतजार खत्म हो गया है. वो कहता है कि अब उन लोगो का बदला पूरा होगा. तारा विराट को डांटती है कि वो दीप की कार को ना छुए वो कहती है कि दीप को पंसद नही है कि कोई भी उसके समान को हाथ लगाए. विराट कहता है कि वो दीप को कभी बाहर आने नही देगा. फिर इस सारे समान का क्या होगा.
7.40 आरोही दीप को मार खाता देख रोने लगती है वो अपने को रोक नही पाती है. आरोही पुलिस वालों को बोलकर दीप को सज सजा मिलने से रोक लेती है. दीप जमीन में अधमरा सा गिर जाता है. आरोही उसके पास जाती है तो दीप उसका हाथ पकड़ लेता है. दीप आरोही को कहता है कि उसे अब भी उसके प्यार पर विश्वास नही है. लेकिन आरोही कुछ नही कहती है वो उससे हाथ छुड़वा कर वहां से निकल जाती है.
7.45 विराट घर में जाता है जहां तारा अपना हाथ काट लेती है. तारा को घायल हालत में देखकर विराट घबरा जाता है. तारा उसे कहती है कि अगर उसने दीप को नही बचाया तो वो इस बार सच में मर जाएगी. जेल के बाहर आरोही को अभिमन्यु मिलता है वो उसे कहता है कि उसका बार बार जेल में आना ठीक नही है. आरोही कहती है कि उसका बदला अभी पूरा नही हुआ है और वो दीप को मरता हुआ देखना चाहती है. लेकिन अभिमन्यु मन में सोचता है कि आरोही की जबान कुछ भी बोले उसकी आंखे ये कहती है कि उसे दीप से आज भी प्यार है. वो आरोही से कहता है कि वो जिंदगी में आगे बढ़े लेकिन आरोही कहती है कि उसके पास आगे बढ़ने की कोई वजह नही है.
7.50 विराट को आरोही फोन करती है वो उससे कहती है कि उसे दीप से बात करनी है लेकिन विराट उसे बताता है कि दीप का नार्के टेस्ट होना है. आरोही को डर लगता है कि क्योंकि मनप्रीत का खून तो दीप ने किया ही नही था ऐसे में नार्के से कहीं वो छूट ना जाए आरोही विराट को कहती है कि वो दीप का नार्के टेस्ट देखना चाहती है जिसके बाद विराट उसे उसके लैपटाप पर नार्के का लाइव दिखाता है जिसमें वो देखती है कि दीप बार बार ये कह रहा है कि उसने मनप्रीत को नही मारा है.
पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ अत्याचार होना कोई नई बात नहीं है, हर साल न…
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर गंगासागर मेले की अनदेखी का आरोप लगाया है.…
SBI की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, आरडी एक डिपॉजिट अकाउंट है, जिसमें…
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान तेज हो गया है. राजनीतिक बयानबाजी भी…
ITV नेटवर्क की ओर से आयोजित शौर्य सम्मान कार्यक्रम में 1965 और 1971 के भारत-पाक…
इस वायरस का पहला मामला चीन से आया। बाद में मलेशिया और सिंगापुर में इसके…