Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan 13 August 2018 Full Episode Written Updates: बैंक करप्ट बना दीप क्या लेगा आरोही का सहारा

Ishq Mein Marjawan 13 August 2018 Full Episode Written Updates: बैंक करप्ट बना दीप क्या लेगा आरोही का सहारा

Ishq Mein Marjawan 13 August 2018 Full Episode Written Updates: इश्क में मरजावां 13 अगस्त 2018 पूर्ण एपिसोड लिखित अपडेट, दीप के बैंक से आरोही सारे पैसे निकाल लेती है जिससे उसके शेयरहोल्डर के सारे चेक बाउंस हो जाते हैं वो सब दीप के घर आते हैं पलटी बाजी देख आरोही खुश होती है लेकिन तारा हैरान है.

Advertisement
ishq Mein Marjawan 13 August 2018 Full Episode Written Updates: will deep take financial help from aarohi
  • August 13, 2018 7:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली :Ishq Mein Marjawan 13 August 2018 Full Episode Written Updates: इश्क में मरजावां 13 अगस्त 2018, आरोही जैसे तैसे कर दीप के घर विराज के घर में शिफ्ट तो हो जाती है लेकिन तारा का खतरा उसपर हमेशा मंडराता है. लेकिन जो जाल तारा आरोही के लिये बिछाती है उसमें फंस जाती है बेचारी मौसी, दीप किसी तरह मौसी की जान बचाता है. वो मौसी को डॉक्टर के पास से लेकर घर आता है लेकिन वहां का नजारा देखकर उसके होश उड़ जाते हैं.

7.35 इश्क में मरजावां 13 अगस्त 2018 पूर्ण एपिसोड लिखित अपडेट, दीप के घर पर उसके सारे शेयर होल्डर पहले से मौजूद होते हैं वे दीप पर आरोप लगाते हैं कि उनके चैक बांउस हो चुके है. वो दीप पर हमला करते हैं पहले तो दीप को लगता है कि तारा ने पैसे निकाले है लेकिन तारा के मना करने पर उसे समझ में आता है कि ये सारी चाल आरोही की ही है.

7.40 आरोही दीप के सामने मौका रखती है कि वो उससे पैसे ले सकता है लेकिन पैसे लेने के बाद उसे उसका इम्पलाई बनकर उसका कहना मानना पड़ेगा. वो दीप के सामने एक पेपर रखती है और उसे कहती है कि अगर वो उसपर साइन कर देता है तो वो उसे दस करोड़ रूपये देने के लिये राजी है. दीप आरोही से वो पेपर ले लेता है.

7.45 इश्क में मरजावां 13 अगस्त 2018 पूर्ण एपिसोड लिखित अपडेट, तारा समझ जाती है कि ये आरोही की कोई चाल है वो उससे कहती है कि वो किसी भी हालत में पेपर को साइन ना करे लेकिन दीप साइन कर देता है. आरोही चेकबुक लाती है लेकिन जैसे ही वो चेक पर साइन करती दीप उसे कहता है कि वो उसे अपने वकील से मिलवाना चाहता है. 

7.50 दीप का वकील शेयरहोल्डर्स और आरोही के सामने आता है वो कहता है कि किसी का भी चेक बाउंस होने पर कानून उसे 15 दिन की मोहलत देता है. वो अपने शेयरहोल्डर्स को कहता है कि उनतक 15 दिन में पैसे पहुंच जाएंगे. सबके जाने के बाद दीप आरोही के पास जाता है और कहता है कि वो उसे उसकी किसी भी चाल में कामयाब होने नही देगा.

7.55 आरोही को अब तक लगता था कि दीप ने उसके साथ जो भी कुछ किया वो पैसों के लिये था लेकिन अब आरोही इसे दूसरे एंगल से सोचती है वो कहती है कि दीप जीते जी अंजली का चेहरा उसे पैसों के लिये तो नही दे सकता है ऐसे में किसी भी तरह पता लगाना चाहती है कि आखिर दीप ने उसे धोखा क्यों दिया जिसके लिये वो पुलिस का सहारा लेती है.

8. इश्क में मरजावां 13 अगस्त 2018 पूर्ण एपिसोड लिखित अपडेट, आरोही जानती है कि उसका राज सिर्फ ्अंजली जानती थी, आरोही पुलिस के पास जाती है और अंजली के मौत का राज जानने की कोशीश करती है लेकिन पुलिस उसे बताती है कि वो अंजली का चेहरा देख नही पाती है. सीसीटीवी कैमरे में आरोही देखती है कि किसी ने अंजली को धक्का दिया था. लेकिन कौन हैं अंजली का कातिल.

इलियाना डीक्रूज ने पिंक बिकिनी में लगाई पानी में आग, See pic

Tags

Advertisement