Ishq Mein Marjawan 13 April 2018 Full Episode Written Updates: तारा समझ वेदिका उसे जहर दे देती है तारा को दीप बचा लेता है हस्पताल में लेटी तारा पर वेदिका एक बार फिर जानलेवा हमला करती है लेकिन तारा बनी आरोही अपना सारा सच उसके आगे रख देती है. ऐसे में क्या वेदिका आरोही के लिये अपनी सगी मां के खिलाफ जाएगी.
नई दिल्ली : पृथ्वी को वेदिका पर शक है कि उसने ही तारा को जहर दिया है वो वेदिका से पूछता है कि क्या तारा को जहर उसने दिया है वेदिका मान लेती है कि रोमा का तारा के प्रति उसका प्रेम देखा नही गया इसलिये उसने तारा को जान से मारने की कोशीश की है. पृथ्वी वेदिका को वहां से जाने के लिये कहता है.
विराज दीप पर सवाल उठाता है कि आखिर तारा को जहर देने वाला कौन है ये वो क्यों पता नही लगा रहा है लेकिन दीप उसे बताता है कि उसके लिये उसका बच्चा और बीवी ज्यादा जरूरी है इसलिये वो पहले उन दोनो को ठीक करना उसकी प्राथमिक्ता है. 13 अप्रैल के इश्क में मरजावां के एपिसोड में आप देखेंगे कि पहली बार आरोही किसी पर भरोसा कर अपना सच बताती दिखेगी.
दरअसल वेदिका को जब ये पता चलता है कि तारा जिंदा है वो हस्पताल में तारा पर जानलेवा हमला करती है. लेकिन तारा बनी आरोही उसे पना सारा सच बता देती है वो कहती है कि वो रोमा की बेटी है ही नही इसलिये उसे चिंता करने की कोई जरूरत नही है. आरोही बताती है कि तारा बनने का नाटक कर रही है क्योंकि वो रोमा के परिवार से बदला लेना चाहती है. तारा बनी आरोही के मुंह से ये सब सुनकर वेदिका समझ जाती है कि आरोही सच बोल रही है. वो आरोही को विश्वास दिलाती है कि वो उसकी मदद करेगी.
आरोही को तसल्ली होती है कि उसकी एक समस्या दूर हुई लेकिन उसे डर भी है कि जैसे ही डॉक्टर से घरवालों को ये पता चलेगा की वो प्रेग्नेंट नही है तो घरवाले उसपर दोबारा शक करने लगेंगे. वहीं एक ट्रेनी नर्स से रोमा और दीप होने वाले बच्चे के बारे में पूछते हैं तो वो उन्हे साफ कह देती है कि तारा प्रेग्नेंट है ही नही जिसके बाद विराज बवाल मचा देता है वो कहता है कि वो लड़की तारा नही आरोही है वो बेड पर लेटी आरोही पर वार करता है लेकिन बीच में डॉक्टर आ जाती है और झूठ बोल देती है कि मरीज प्रैग्नेंट है और बच्चा और मां दोनो ही स्वस्थ्य है. घरवालों के जाने के बाद आरोही डॉक्टर का शुक्रिया अदा करती है कि उसने उसके कहने पर घरवालों के सामने झूठ बोला.