Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan 12 September 2018 Full Episode Written Updates: दीप को मिल गई उसकी मां

Ishq Mein Marjawan 12 September 2018 Full Episode Written Updates: दीप को मिल गई उसकी मां

Ishq Mein Marjawan 12 September 2018 Full Episode Written Updates: इश्क में मरजावां आरोही मौसी के फोन पर उसी मलिक की कॉल देख लेती है जो उसे भी कॉल करता था. मौसी से आरोही को पता चलता है कि दीप अपनी मां को ढ़ूढ़ रहा है. वही दिखाते हैं दीप किसी औरत केगले लग कर रोता है. जो दीप की मां होती है.

Advertisement
ishq Mein Marjawan 12 September 2018 Full Episode Written Update: what’s the secret behind the letter got to aarohi
  • September 13, 2018 12:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली:Ishq Mein Marjawan 12 September 2018 Full Episode Written Updates: इश्क में मरजावां आरोही गणेश आरती के बाद दीप का पीछा करती हुई एक पुराने गोदाउन में पहुंचती है जहां दीप एक आदमी से अंजली के चेहरे की बात कर उसे गोली मार देता है. आरोही दीप का ये रूप देखकर और हैरान हो जाती है. दीप उसको जान से मार कर वहां से निकल जाता है आरोही पुलिस को लाश की खबर देकर वहां से निकल जाती है. आरोही घर आती है जहां दीप पहले से ही अपने कमरे में आ चुका होता है. आरोही मन में कहती है की काश उसे दीप की किसी कमजोरी के बारे में पता लग जाए जिसके बाद वो खुद उसे उसके मां बाप के पास ले जाए.

इश्क में मरजावां आरोही को पता है कि उसके पास सिर्फ 24 घंटे हैं अपने मां बाप का पता लगाने के लिये सुबह की आरती के लिये पूरा घर एक बार फिर जुटता है जहां पंडित जी एक ऐसी कथा सुनाते है जिसका तात्पर्य होता है कि गलत आदमी कितना भी बलशाली क्यों ना हो उसका अंत निश्चित है. इस कहानी को आरोही तारा और दीप के अंत से जोड़कर सुनती है. पूजा के समय ही एक आदमी आता है जो कहता है कि उसे किसी पेपर में दीप के साइन लेने हैं. दीप आरती में वयस्त होता है कि विराट उसी आदमी के पास जाता है और कहता है कि उसे आरोही और दीप पर नज़र रखनी है.

इश्क में मरजावां दीप आरोही को आरती देता है. जिसे देख विराट को चिढ़ होती है. वहीं दीप उस आदमी के पास जाता है जो उसे विराट के चाल में दीप को बताता है वो कहता है कि विराट को लग रहा है कि वो उसके लिये काम कर रहा है. वो आदमी दीप को एक लेटर देकर वहां से चला जाता है. आरोही दीप पर नजर रखती है जहां वो देखती है कि दीप अपने कमरे में जा रहा है. आरोही उसका पीछा करते दीप के कमरे में जाती है और देखती है कि कैसे दीप लेचर मे लिखे किसी एड्रेस को पढ़कर अपनी बंदूक लेकर निकल रहा है. आरोही दीप का पीछा करने के लिये उसके पीछे जाती ही है कि अचानक वहां तारा आ जाती है और वो आरोही की आंख में पेपर स्प्रे चिढ़क देती है जिससे आरोही को कुछ दिखाई नही देता है. 

तारा आरोही को कहती है कि वो उसी के सामने उसके पति का पीछा कर रही है वो कहती है कि वो उसे सिढ़ियों से नीचे ढ़केल देगी जिससे सभी को लगेगा की वो एक्सिडेंट में मर गई. लेकिन किसी तरह आरोही उसकी पकड़ से निकल जाती है और मुंह धोकर सीधे बाहर जाती है लेकिन दीप निकल चुका होता है. वो परेशान होकर बप्पा के सामने आती है और कहती है कि अब वो ही उसे उसके मां पापा से मिलवा सकते हैं.

आरोही हाथ जोड़ कर खड़ी ही होती है कि आरती कर रही मौसी के फोन पर मलिक का कॉल आता है. इश्क में मरजावां आरोही समझ जाती है कि मौसी मलिक से मिली हुई है वो मौसी को अकेले में गन प्वाइंट पर अपने मां पापा के बारे में पूछती है लेकिन उसे मौसी से पता चलता है कि दीप अपनी मां को ढ़ूढ़ रहा है और जैसे ही उसे उसकी मां मिल जाएगी वो सबको मार देगा.

आरोही वापस पूजा में आती है जहां उसे पंडित उसी एड्रेस को लिखकर आरोही को देता है जहां दीप गया होता है. आरोही दीप का पीछा करती है जिसके बाद वो देखती है कि दीप किसी औरत को कह रहा है कि आखिर उसने उसे ढ़ूंढ़ ही लिया वो रोता हुआ उस औरत के गले लग जाता है. आरोही समझ जाती है कि ये दीप की मां होगी. वहीं घर पर पोन कर दीप बताता कि शाम को उसने गणेश पूजा का विशेष आयोजन किया है. 

इंटरनेट पर धूम मचा रहा है सपना चौधरी का बेहद हॉट लुक, आपने देखा क्या

Tags

Advertisement