Ishq Mein Marjawan 12 October 2018 Full Episode Written Updates आरोही किसी तरह दीप को नशे का इंजेक्शन देकर उन सबसे दूर जाने के लिये निकल जाती है. दीप आरोही को समझाता है कि सिर्फ वो ही उसे सेफ रख सकता है लेकिन आरोही नही मानती है. वहीं विराट और तारा भागती आरोही को देख लेते हैं. क्या होगा अब आरोही का.
नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 12 October 2018 Full Episode Written Updates: 7.30 बेहोशी का इंजेक्शन देकर आरोही वहां से हमेसा से भागने के लिये निकलती है. आरोही चाहती है कि वो बस अब अपने बच्चे के लिये वहां से दूर जाना ही सही है. दीप उसे समझाने की कोशीश करता है कि उसकी जान सिर्फ वो ही बचा सकता है. वो आरोही को कहता है किव वो बहुत बड़ी गलती कर रही है लेकिन आरोही नही मानती है. वो वहां से चली जाती है. आरोही वहां से जा रही होती है कि विराट के गुंडे उसे देख लेते हैं किसी तरह आरोही वहां से भागने की कोशीश करती है कि लेकिन उसे कश्यप बचा लेता है. वो आरोही से कहता है कि वो उस पर विश्वास करे आरोही के पास कोई चारा नही होता है वो उसके साथ चली जाती है.
7.35 विराट किसी को कहता है कि वो किसी भी तरह आरोही को उसके सामने देखना चाहता है. तारा समझ नही पाती है कि विराट किससे बात कर रहा है. विराट उसे कहता है कि ये काम सिर्फ वो ही कर सकता है वो उस अंजान आदमी से कहता है कि वो उससे जितने पैसे मांगेगा वो उसे देगा. वहीं आरोही कश्यप के साथ उसके घर आ जाती है. वो कश्यप को कहती है कि उसने उसकी मदद की है.कश्यप ये बोलकर वहां से चला जाता है कि वो उसके लिये खाना लेने जा रहा है.
7.40 कश्यप वहां से चला जाता है तो वहीं तारा और विराट आ जाते हैं. वो दोनो आरोही पर जानलेवा वार करते हैं. इसका मतलब कश्यप ही विराट के साथ मिलकर आरोही को एक बार पैसों के लिये धोखा देता है. आरोही पर तारा लाठी से वार करती है. जिससे वो बेहोश होने का नाटक कर ड्रांइग रूम में गिर जाती है. फिर वो अचानक उठ कर तारा और विराट के आंख पर मसाला डालकर वहां से भाग जाती है. लेकिन विराट और तारा उसका फिर पीछा करती है.किसी तरह आरोही उन लोगो से बचती है लेकिन वो पूरी तरह से थक चुकी होती है. और एक पत्थर पर बैठ जाती है.
7.45 आरोही वहां बैठकर सोचती है कि वो क्या करे कैसे वो ये पता करे की उसे दीप पर फिर से विश्वास करना चाहिये की नही. वहीं तारा पत्थर पर बैठी आरोही को तारा देख लेती है. वो उस पर निशाना साधती है.
7.50 तारा जैसे ही आरोही को मारने के लिये बंदूक चलाती है. विराट उसका हाथ पकड़ लेता है. आरोही वहां से भाग जाती है. तारा विराट पर जोर जोर से चिल्लाने लगती है वो उसे कहती है कि उसके कारण आरोही भाग गई है और क्या वो उसकी कसम भूल गया है. विराट तारा को कहता है कि आरोही जरूर मरेगी लेकिन इतनी आसान मौत नही वो कहता है कि वो उसे ऐसे मारेगा जिससे उसे लगेगा कि उसे दीप ने मारा है और दीप इस गम में रहेगा कि आरोही की जिद ने उसकी और उसके बच्चे की जान ले ली.
7.55 तारा विराट को कहती है कि इससे क्या फायदा होगा. विराट उसे समझाता है कि दीप ने आरोही को कभी नही मारा और हमेशा उससे वक्त मांगता रहा है. विराट कहता है कि दीप को ये पता चलेगा की तारा ने आरोही को मारा है तो वो कभी भी उसका नही होगा. तारा को विराट की बात ठीक लगती है.
8. विराट तारा के साथ प्लान बनाता है कि वो पहले तो आरोही पर छुप कर वार करेंगे फिर कश्यप से फोन करवा उसे विश्वास दिलाएंगे की दीप ने उसे और उसके बच्चे को जान से मारने के लिये बुलाया है. और फिर वो दीप के सामने ही आरोही को जान से मार देगा.