मनोरंजन

Ishq Mein Marjawan 12 November 2018 Full Episode Written Updates: क्या दीप बच जाएगा आरोही की नई चाल से

नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 12 November  2018 Full Episode Written Updates:

7.30 दीप को कश्यप के पास से एक एड्रेस मिलता है जो किसी बार का होता है. दीप को लगता है कि उसे वहां जाकर कुछ सबूत मिल सकते हैं कि कौन उसके घर में नजर रखा है. लेकिन वहां जाकर दीप को मिला एक ऐसा सदमा जिससे वो हो जाता है परेशान. दरअसल आरोही को वो देख लेता है वो समझ जाता है कि जो कुछ भी उसके साथ हो रहा है उसके पीछे आरोही ही है. वो किसी तरह उस बार डांसर के पास जाता है और उसके चेहरे से नकाब हटाने की कोशीश करता है लेकिन आरोही उसकी आंख में पेपर स्प्रे कर देती है. दीप उसे कहता है कि वो उसका चेहरा आज देख कर ही रहेगा. वो आरोही का हाथ जोर से पकड़ लेता है लेकिन आरोही उससे छूट कर भागने में कामयाब हो जाती है. दीप उसे पागलों की तरह ढ़ूढ़ने लगता है. अभिमन्यु घर में आरोही के कमरे में जाता है लेकिन उसे वो वहां नही दिखती है अभिमन्यु को समझ में नही आता है कि आरोही आखिर किसी परेशानी में तो नही है. 

7.35 दीप को उस डांसर के कमरे से बिलकुल वैसा ही चश्मा मिलता है जैसा मनप्रीत पहना करती है उसे पूरा शक हो जाता है कि मनप्रीत की कुछ और ही असलीयत है वो ये जानने के लिये मनप्रीत यानि आरोही को फोन करता है आरोही समझ जाती है कि दीप को उसपर शक है. वो दीप को कहती है कि वो घर पर है दीप उसे कहता है कि वो घर आ रहा है. आरोही के पास चश्मा भी नही है और ना ही कोई रास्ता जिससे वो घर वक्त पर पहुंचे. वो पहले तो दीप की कार को किसी तरह पंचर करती है फिर वो लिफ्ट लेकर घर आती है. घर में अभिमन्यु उसे सहारा देती है. 

7.40 तारा दीप के कमरे में जाती है जहां उसे दीप नही मिलता है वो परेशान हो जाती है. वो सोचती है कि आरोही के मरने के बाद से तो दीप और ज्यादा उस पर ध्यान नही दे रहा है. वो सोचती है कि विराट उसके पास होता तो वो उससे अपना दर्द बांट लेती. तारा दीप के कमरे से शराब की बोतल निकाल कर पीती है जिसे अभिमन्यु देख लेता है वो उसके सामने आ जाता है जिसे देख कर तारा आंगबबूला हो जाती है वो उसे कहती है कि वो तारा को नही जानता है वरना उससे ऐसा व्यवहार नही करता. 

7.45 आरोही किसी तरह घर तो आ जाती है लेकिन उसके पैर पर मोच लगी होती है. अभिमन्यु किसी तरह उसे बचाता है उसे बड़े ही प्यार से उसे बेड पर बिठाता है और उसकी मोच पर मलहम लगाता है. अचानक आरोही का दरवाजा दीप खटखटाता है, दीप की अवाज सुनकर अभिमन्यु छुप जाता है आरोही जैसे ही दरवाजा खोलती है दीप उसे कहता है कि उसका चश्मा कहां है. आरोही ये सुनकर घबरा जाती है. 

7.50 आरोही को अचानक याद आता है दिवाली में उससे मनप्रीत का सारा समान खो गया था जिसके बाद उसने उसका सारा समान डबल मंगवा लिया था वो उसके उसी समान में से एक चश्मा निकाल कर दीप के सामने खड़ी हो जाती है . वो दीप के सामने दिखाती है कि वो पहले से ही वहां सो रही थी. 

7.55 दीप समझ नही पाता है कि उसे क्या हो रहा है वो आरोही को गले लगा लेता है क्योंकि उसे उसके गले लग कर बिलकुल वैसा ही फील होता है जैसा वो आरोही के साथ महसूस किया करता था. अभिमन्यु पर्दे के पीछे खड़ा सब देख रहा होता है उसे दीप की ये हरकत देख कर गुस्सा आता है वो समझ नही पाता है कि क्या करे. 

8. आरोही दीप की इस हरकत से परेशान सी हो जाती है वो दीप को चिल्ला चिल्ला उसे छोड़ने के लिये कहती है जिसे तारा सुन लेती है तारा मनप्रीत के कमरे में आती है और दीप की इस हरकत को देखकर उससे गुस्सा हो जाती है और उसकी मां को बताती है कि दीप कैसे उसके होते हुए किसी और को गले लगा रहा है. दीप कहता है कि वो मनप्रीत पर बार बार शक कर रहा था और जब आज वो गलत साबित हुआ तो उसे बुरा लगा इसलिये वो मनप्रीत को गले लगा कर शुक्रिया कर रहा था. इतने में तारा दीप से विराट के बारे में पूछती है तभी वहां मौसी आ जाती है और घरवालों को कहती है कि वो जानती है कि उन लोगो के साथ जो कुछ भी हो रहा है उसके पीछे कौन है.  

 

 

 

 

Aanchal Pandey

Recent Posts

कांग्रेस में RSS के एजेंट, बौखला गए राहुल गांधी, चुनाव हारने के पीछे का खुलेगा राज

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी)…

8 minutes ago

अन्नामलाई ने ली ये भीष्म प्रतिज्ञा, कहा DMK को सत्ता से हटाकर ही दम लूंगा, खुद को कोड़े मारूंगा

तमिलनाडु के कोयम्बटूर में BJP प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने ‘भीष्म प्रतिज्ञा’ ली, कि जब…

9 minutes ago

वाह हसीना वाह! भारत में बैठे-बैठे यूनुस की लंका में लगवा दी आग, पूरा बांग्लादेश दंग

यूनुस सरकार के अधिकारियों ने आशंका जताई है कि इस अग्निकांड को सरकारी दस्तावेजों को…

25 minutes ago

मुसलमानों का नववर्ष: जश्न या शोक?

इस्लाम में धार्मिक रूप से केवल दो प्रमुख उत्सव मनाए जाते हैं, ईद-अल-फितर और ईद-उल-अजहा।…

33 minutes ago

नीतीश कुमार क्या फिर मारेंगे पलटी, RJD ने दिया ऑफर, मांझी ने राजद के प्लॉन को किया डिकोड

बिहार की सियासत एक बार फिर गरम होते हुए दिख रही है. ठंड के मौसम…

40 minutes ago

Sam Konstas का ऐसा शॉट जिसे बुमराह देख चौंक गए, ये कैसे हुआ, देखें वीडियो

India vs Australia: बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यू करने वाले सलामी…

47 minutes ago