आरोही को लग रहा है कि दीप की जान को खतरा है जिसके बाद वो परेशन हो जाती है. तारा जेल में जाने से पहले आरोही को बोल कर जाती है कि घर में उसके अलावा भी उसके कई दुश्मन है.
नई दिल्ली
7.30 दीप अपनी चलाकी से किसी तरह तारा को पुलिस के हवाले करने में कामयाब हो जाता है. जाते वक्त तारा आरोही के कान में कहकर जाती है कि घर में उसके अलावा कोई और भी है जो तारा के साथ मिला हुआ है. आरोही को डैनी पर शक है क्योंकि वो दीप के फोटो पर सफेद रूमाल डालकर उसे मारने की बात कहता है.
7.35 आरोही भागकर दीप के पास जाती है और उसे बताती है कि डैनी उसे मारने की बात कर रहा है. वो दीप को सबूत दिखाने की कोशीश करती है लेकिन किसी ने वो सबूत डिलिट कर देता है. दीप को विश्वास नही होता है कि डैनी उनलोगो को मारना चाहता है क्योंकि उसने कई बार दीप और आरोही की जान बचाई है.
7.40 डैनी वहां पहुंच जाता है वो आरोही से कहता है कि वो हमेशा ही गलत जगह निशाना लगाती है और कातिल वहां से निकल जाता है. आरोही छुप कर डैनी का पिछा करती है वो देखती है कि डैनी विराज के साथ शराब पीता है और उससे दीप के बारे में बात करता है जिसे सुन आरोही परेशान हो जाती है.
7.45 आरोही के कमरे में अचानक दीप आता है जो पूरे नशे में होता है. दीप नशे में आरोही को भला बुरा कहता है. लेकिन आरोही फिर भी उसकी केयर करती है.
7.50 विराज को डैनी से ये बोलते आरोही सुन लेती है कि कल रात 8 बजे दीप का जरूरी काम है जिसके बाद वो सफेद चादर ओढ़ लेगा. आरोही पृथ्वी को बंदी बनाकर जानने की कोशीश करती है लेकिन उससे भी उसे कुछ पता नही चल पाता है.
7.55. दीप के प्यार में पागल आरोही विराज को भी अपने कैद में लेकर दीप के बारे में पूछने की कोशीश करती है लेकिन वहां से भी उसे कुछ नही पता चल पाता है. वो वापस कमरे में आती है जहां उसे दीप नही मिलता है आरोही डर जाती है और दीप को फोन करती है लेकिन दीप उसका फोन काट देता है. आरोही समझ ही नही पाती है कि आखिर उसके साथ कौन खेल खेल रहा है.
8. आरोही को अचानक दिलिप जी के कमरे में कोई चलता हुआ दिखता है. जैसा की हम जानते हैं वो चल नही सकते ऐसे में कौन है जो उनके कमरे में चहलकदमी कर रहा है.आरोही ये दखने के लिये उनके कमरे में जाती है लेकिन वहां जो वो देखती है उसे देख वो चौंक जाती है. तो सवाल ये खड़ा होता है कि आखिर आरोही ने कमरे में ऐसा क्या देखा.