नई दिल्ली : वेदिका का फोन दीप लेकर एक जाल बिछाता है वो जानना चाहता है कि आखिर कौन है जो वेदिका को मैसेज कर ये सच्चाई बता रहा है कि रोमा उसकी मां है, दीप वेदिका के फोन से उस नंबर पर मैसेज करता है और वेदिका बन कर कहता है कि वो घर छोड़ कर दिल्ली जा रही है.
आरोही किसी भी हालत में वेदिका को जाने नही देना चाहती है वो वेदिका को रोकने के लिये बस स्टैंड जाती है, चवन्नी घर में वेदिका को देख लेता है वो आरोही को फोन कर बताता है कि वेदिका घर पर ही है ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि आखिर कौन है जो आरोही को जाल में फंसा रहा है.
समय रहते आरोही की नजर दीप पर पड़ती है वो दीप को देखकर छुप जाती है और समझ जाती है कि दीप ने ही वेदिका के फोन से मैसेज किये होंगे. इसी बीच वेदिका को जब ये पता चलता है कि वो रोमा की बेटी है तो उसे तारा जो की रोमा की बेटी है उससे जलन होने लगती है वो पानी में जहर मिलाकर तारा को दे देती है, तारा जो आरोही बनी है बस स्टैंड में बेहोश हो जाती है.
भीड़ लगने से दीप वहां पहुंचता है लेकिन वहां तारा को देखकर वो परेशान हो जाता है. दीप तारा को लेकर हॉस्पिटल जाता है और घरवालों को भी वहां बुलाता है. डॉक्टर बताते है कि किसी ने तारा को जहर दे दिया था लेकिन अब वो बिलकुल ठीक है वहीं दीप डॉक्टर से उसके कोख में पल रहे बच्चे के बारे में जानने की कोशीश करता है. लेकिन डॉक्टर के मुंह से सुनकर सब हैरान हो जाते है कि तारा प्रैग्नेंट है ही नही.
12 अप्रैल के इश्क में मरजावां के एपिसोड में पृथ्वी को अपनी सगी बेटी यानि वेदिका पर पूरा शक होता है कि हो ना हो तारा की इस हालत के पीछे उसी का हाथ होगा वो वेदिका को अकेले में ले जाकर पूछताछ करता है. तो वेदिका उसे बताती है कि तारा ने कैसे उसे अपनी बातों के जहर से मारा था जिसके बदले उसने उसे सच का जहर दे दिया.
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…