नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 11 October 2018 Full Episode Written Updates:
7.30 आरोही को डॉक्टर बताता है कि दीप के सही वक्त में वहां आ जाने के कारण ही वो जिंदा है डॉक्टर आरोही को बताते हैं कि अब वो और उसका बच्चा दोनो ही ठीक है. डॉक्टर दीप को आरोही की खबर देने के लिये बाहर जाता है. आरोही सोचती है कि वो क्या करे एक तरफ दीप उसे मुश्किल में डालता है और फिर उसकी जान बचाता है. वो सोचती है कि क्या उसके रिश्ते में अब भी जान बाकी है वो कुछ नही समझ नही पाती है. दीप डॉक्टर से पहले आरोही और फिर बच्चे के बारे में पूछता है उसे पता चलता है कि दोनो ही ठीक है दीप खुश हो जाता है और आरोही से मिलने कमरे में जाता है. लेकिन आरोही वहां से निकल चुकी होती है. दीप पहले तो उसका पीछा करता है लेकिन आरोही दीप के चंगुल से भागने में कामयाब हो जाती है.
7.35 आरोही उस घर में जाती है जहां उसके मां पापा को उसके सुरक्षित रखा होता है. वो जैसे ही घर के ्रअंदर जाती है उसे वहां दीप दिखाई देता है जो उसके मां पापा को मारने के लिये बांदूक ताना होता है वो उन लोगो को मारने की कोशीश करता है लेकिन चलाकी से आरोही अपने मां पापा को बचा लेती है. वो उन्हे सुरक्षित स्थान पर भेज देती है. वहीं दीप आरोही को कहता है कि वो उसपर विश्वास करे क्योंकि विराट उसकी जान ले सकता है.
7.40 तारा अपने को जान से मारने की कोशीश करती है लेकिन विराट उसे कहता है कि उसका संकल्प पूरा होने में 8 घंटे बाकी है. वो उसे कहता है कि वो उसे विश्वास दिलाता है वो आरोही की लाश उसके सामने ले आएगा. वहीं आरोही अपने मां पापा को सुरक्षित करके वहां से मां दुर्गा के मंदिर जाती है. और उनसे आशिर्वाद लेती है कि वो किसी तरह दीप से अपना बदला ले सके. वो कहती है कि उसका असली दुश्मन तारा नही बल्कि दीप है.आरोही मंदिर से माता का आशिर्वाद लेकर निकलने वाली ही होती है कि मंदिर की घंटी उस पर गिरती है. वो सोचती है कि मां दुर्गा उसे क्या संदेश दे रही है.
7.45 आरोही को याद आता है कि मौसी ने उसे कहा था कि उसे पहले अपने बच्चे को देखना होगा. वो समझ जाती है वो कहती है कि कहीं दुर्गा मां उसे ये तो नही कहना चाहती है कि वो पहले अपने बच्चे पर ध्यान दे वो बदला लेना भूल कर पहले अपने बच्चे के लिये इस जगह से कहीं दूर चली जाए.
7.50 आरोही मां का इशारा समझ जाती है और प्रतिज्ञा लेती है कि वो सारी बदले ही भावना भूल कर वो कहीं दूर चली जाएगी. आरोही बुर्का पहन कर वहां से निकलने की कोशीश करती है कि उसके सामने दीप आ जाता है वो उससे बार बार जानने की कोशीश करता है कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि वो उससे दूर जा रही है. आरोही दीप को बताती है कि उसने उसकी तारा के साथ और कश्यप के साथ की गई सारी बाते सुन चुकी है वो उसे कहती है कि वो जिस बच्चे के लिये उसे जिंदा रखा है वो उस बच्चे से कभी भी उसे मिलने नही देगी.
7.30 दीप आरोही को रोकने की पूरी कोशीश करता है लेकिन आरोही बड़ी ही चलाकी से दीप के गले में नशे का इंजेक्शन देकर वहां से निकल जाती है. वो दीप से कहती है कि उसने उसे मारा नही है बल्कि सिर्फ एक बेहोशी का इंजेक्शन लगाया है. आोरही दीप को कहती है कि उसने जीवन में उससे बहुत प्यार किया था. वहीं दीप उससे रूकने के लिये कहता है लेकिन आरोही वहां से निकल जाती है.
एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक पर चर्चा और उसे पारित करने के लिए मतदान हो…
प्रधानमंत्री ने राज्य में भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने बताया कि सरकार ने 43,000…
प्रदूषण एक गंभीर समस्या बन गया है, जो हमारे स्वास्थ्य पर बेहद बुरा प्रभाव डाल…
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक पेश…
पत्नी से तनावपूर्ण संबंधों के चलते अतुल सुभाष की आत्महत्या के बीच हरियाणा से तलाक…
मध्य प्रदेश के इंदौर को भिखारी मुक्त शहर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा…