नई दिल्ली: 7.30 तारा आरोही की पीठ पर जहर का इंजेक्शन देकर उसे मरने के लिये लंदन की सड़को पर छोड़ देती है.तारा सीधे दीप के पास जाती है और उसे गला लगाकर कहती है कि उसने उसे बहुत मिस किया तारा कहती है कि वो आज इतनी खुश है जितनी वो आरोही के जेल जाने पर भी खुश नही थी.
7.35 दीप के फोन पर अचानक स्टिव की कॉल आती है और वो तारा की कहानी सुने बिना ही वहां से निकल जाता है तारा उसे कहती है कि वो आज ही इंडिया जाने की टिकट करवा ले क्योंकि वो वापस घर जाना चाहती है.दीप उसकी बात अनसुनी कर वहां से निकल जाता है.
7.37 तारा घर आती है और खुशी से नाचने लगती है वो कहती है कि वो घर जाएगी और विराज से खूब सारी बातें करेगी वो कहती है वो अपनी मां को बहुत याद कर रही थी. जलन की मारी वो आरोही के घर पर रखे सारे कपड़े जलाने लगती है वो आरोही का पासपोर्ट भी जलाने की बात करती है.
7.40 दीप सीधे स्टीव के पास जाता है लेकिन स्टीव पहले तो दीप को इग्नोर करता है फिर उसे कहता है कि उसने उसे किसी जरूरी काम के लिये नही बुलाया था. लेकिन जैसे ही दीप घर आता है घर में एक बार फिर आरोही तारा को रिप्लेस कर देती है लेकिन कैसे ये पता नही चलता है कि कैसे आरोही जहर के इंजेक्शन से बच गई है.
7.42 तारा बनी आरोही दीप से कहती है कि आरोही लंदन में है और उसने फोन करके उसने मिलने के लिये बुलाया है दीप और तारा वहीं जाते हैं जहां आरोही उसे ये आरोही से मिलाने के लिये कह कर ले जाती है. उस जगह दीप आरोही को बुलाता लेकिन पहली बार आरोही दीप को बताती है कि वो तारा नही बल्कि आरोही ही है, दरअसल स्टीव आरोही के साथ मिला हुआ था. उसने ही आरोही को फिर से तारा को घर में रिप्लेस करने की मदद की है.
7.45 आरोही एक एक कर के दीप को वो सारे राज बताती है जो आज तक उसने उन लोगो के साथ किया. वो दीप को बताती है कि कैसे उसने ये जानके हुए भी की तारा मां नही बन सकती है फिर भी उसने मां बनने का झूठा नाटक किया वो दीप को याद दिलाती है कि कैसे उसने आरोही यानि उसकी जिंदगी को नर्क से भी बद्तर कर दी थी. वो दीप से कहती है कि वो उसे जान से मार देगी और वो उससे सिर्फ नफरत करती है.
7.50 दीप आरोही से पूछता है कि तारा कहां हैं आरोही याद करती है कि उसने कैसे तारा को अलमारी में बंद कर देती है. और उसे ये बोलकर दीप को मारने आती है कि वो कभी भी इंडिया वापस नही जा पाएगी. आरोही दीप से कहती है कि वो अंतिम समय तक ये नही जान पाएगा की तारा कहां हैं. दीप आरोही से कहता है कि जिस आरोही को उसने प्यार किया था वो वो आरोही नही है.
7.55 दीप आरोही से कहता है कि उसने उसके साथ जो कुछ भी किया उसे उसका जरा भी अफसोस नही है. वो उससे कहता है उसने जो भी उसके साथ किया है वो अपने परिवार को लिये किया है दिल से किया है और वही उसका धर्म था.
8 आरोही के करीब जाकर दीप उसे पकड़ लेता है और पूछता है कि तारा कहां है लेकिन आरोही उसे तारा का पता नही बताती है उल्टा आरोही दीप पर बंदूक तान देती है.
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…