मनोरंजन

Ishq Mein Marjawan 11 December 2018 Full Episode Written Updates: आरोही के सामने विराट के हाथों पिटा दीप

नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 11 December 2018 Full Episode Written Updates:

7.30 आरोही दीप से मिलने कालकोठरी जाती है जहां वो उसे भगवतगीता देती है. वो कहती है कि जब वो जेल में थी तो दीप ने उसे ये किताब दी थी. इस पवित्र किताब में लिखा है की गुनाहगारो को कभी माफ नही करना चाहिये. दीप उसे बताता है कि वो अगर जिंदा है तो सिर्फ इस बदले चेहरे के कारण वो उसे कहता है कि उसे ये बात याद नही है की उन दोनो का कभी बच्चा भी था वो कहता है कि उसे अपना पुराना प्यार याद नही है क्या. दीप को आरोही कहती है कि वो बच्चे का नाम भी ना ले वो कहती है कि वो लड़कियों को प्यार में पागल बना सकता है लेकिन एक बार फिर से वो उसकी बात में नही आएगी. 

7.35 आरोही वहां से निकल जाती है. लेकिन दीप उसे कहता है कि वो जल्दी ही वहां से निकल जाएगा लेकिन तब वो उससे दोगुना बदला लेगा. आरोही घर आती है और दीप के सारे जुल्म याद करती है. वो उठती है. अभिमन्यु उसे घबराया देखकर कहता है कि वो जो चाहती थी वो पूरा हुआ फिर वो क्यों घबरा रही है. आरोही विराट को बुलाती है और कहती है कि वो दीप की चीखे सुनना चाहती है. क्योंकि दीप को जरा भी अफसोस नही है कि उसने उसके साथ इतना बुरा किया है. विराट आरोही से कहता है कि उसके लिये सबसे बड़ी खुशी ही दीप को तकलीफ देना होगा. आरोही अभिमन्यु को कहती है कि वो दीप के घर में नजर रखे क्योंकि तारा दीप की मदद कर रही है. 

Ishq Mein Marjawan 5 December 2018 Full Episode Written Updates: आरोही के धमाकों से क्या उड़ जाएगा दीप 

7.40 तारा दीप की मां के कमरे में जाती है जहां वो देखती है कि उनसे गलती से संदूक की चाभी गिर गई है वो चाभी को चुरा लेती है मांजी को धोखे से वो दवाई लाने अपने कमरे में भेज देती है. और पीछे से छुपकर संदूक देखती है जिसे दीप की मां देख लेती है. वो उसे डांटती है. लेकिन तारा उल्टा उन्हे धमकी देती है कि वो उस संदूक का सच जान कर रहेगी. तारा दीप से मिलने जेल जाती है. जहां उसे पता चलता है कि मनप्रीत ही आरोही है. तारा ये सुनकर झल्ला जाती है वो कहती है कि वो आरोही को जान से मार देगी. लेकिन दीप उसे कहता है कि आरोही उसकी शिकार है और वो ही उसे मारेगा. 

7.45 विराट आरोही के कहने पर पहले तो जेल में कुछ कैदियों को भेजता है. वो आरोही को फोन कर कहता है कि वो अपने लैपटॉप में देख सकती है कि कैसे दीप को मारा जा रहा है. वो देखती है कि कैदी पहले तो दीप को कील और कांच खिलाते हैं और फिर उसे जोर जोर से मारते हैं. आरोही को ये सब देखकर तकलीफ होती है. वो सोचती है कि उसे दीप की तकलीफ देखकर तकलीफ क्यों हो रही है. 

Kumkum Bhagya 17 April 2018 Full Episode Written Updates: अवंतिका बन क्या सिमोनिका हड़प लेगी अभि की संपत्ती

7.50 दीप की मां मंदिर जाती है वो वहां भगवान के सामने दीप के लिये दुआ मांगती है कि वो इतना भी बुरा इंसान नही है. लेकिन तभी वहां अभिमन्यु आ जाता है वो उसे कहता है कि बेटे के साथ ही उसे अपने भी गुनाहों की सजा मांगनी चाहिये जिसके बाद वो उसपर गुस्सा होती है. अभिमन्यु उससे कहता है कि उसने में कभी किसी के साथ बुरा किया होगा. लेकिन वो नही मानती है वो कहती है कि उसने जीवन में किसी के साथ कोई बुरा नही किया है लेकिन अभिमन्यु की बात से उसे शॉक लगता है औहर वो बेहोश हो जाती है. वहीं अभिमन्यु की गुरूमां खड़ी होती है वो उससे कहती है कि उसे अब उसपर पूरा विश्वास हो गया है कि वो अपने लक्ष्य से नही भटका है. 

8 आरोही जिस सीसीटीवी कैमरे से दीप को मार खाता देख रही थी अचानक उसमें दीप आरोही से बात करने लगता है वो कहता है कि वो ये जानता है कि ये सब वो ही करवा रही है. वो कहता है कि वो इन गुंडो से सिर्फ इसलिये मार खा रहा था क्योंकि वो उसे मार खाता देखना चाहती थी. वो कहता है कि अब भी कई राज ऐसे है जो उसे जानने बाकी है. वो कहता है कि जब वो बाहर आएगा तब आरोही उसकी नफरत देखेगी. 

 

Aanchal Pandey

Recent Posts

महिला के ऊपर से गुजर गई ट्रेन, फिर हुआ कुछ ऐसा… देखें वीडियो

कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके न कोई. वहीं मथुरा जंक्शन का एक वीडियो…

4 minutes ago

बाप रे बाप! इन रील स्टारों ने भगवान को भी नहीं छोड़ा, अश्लीलता की सारी हदें पार

भारत में अब युवाओं को एक बीमारी हो रही है, लेकिन यह बीमारी कोई शारीरिक…

5 minutes ago

HMPV वायरस को लेकर सतर्क हुई केंद्र सरकार, राज्यों को मिले सख्त निर्देश

भारत में बेंगलुरु में 2, नागपुर में 2, तमिलनाडु में 2 और अहमदाबाद में 1…

43 minutes ago

Sania Mirza ने लिया बड़ा फैसला, अब शुरुआत करेंगी नया सफर! जाने यहां पूरी बात

पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अब अपने बेटे की परवरिश में व्यस्त नजर आ…

49 minutes ago

मोदी ने घर से उठाकर बाहर फेंक दिया, अब आपके यहां रहूंगी, आतिशी ने फिर खेला इमोशनल कार्ड

सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों की…

56 minutes ago

साउंड बॉक्स में बंदकर ठोंकी कीलें, चीखती लड़की से बनाए संबंध, हाल देखकर कांप गया मां का कलेजा

आरोपी युवक पड़ोस का रहने वाला है। लड़की उसे पहले जानती थी। इस बात का…

1 hour ago