नई दिल्ली : इश्क में मरजावां में आरोही की नई चाल होती है कि किसी तरह वो वेदिका की सच्चाई मीडिया के सामने ले कर आए लेकिन ऐन वक्त पर वहां दीप पहुंच कर वेदिका को किडनैप कर लेता है. वो वेदिका से पूछता है कि वो ऐसा क्यों कर रही है वो क्यों रोमा को बदनाम करना चाहती है और वो कौन है जो उसे मैसेज कर रहा है लेकिन वेदिका को लगता है कि कहीं दीप को पृथ्वी की सच्चाई बता देगा तो दीप वो सब विराज और रोमा को ना बता दे जिससे उसके पिता की परेशानी बढ़ जाएगी ये सोचकर वो चुप रहती है.
आरोही चवन्नी के साथ मिलकर वेदिका और दीप को ढ़ूढ़ती ना मिलने पर वो दीप को कॉल करती है और रोमा के पास जाने के लिये कहती है. 11 अप्रेल के आज के एपिसोड में इश्क में मरजावां में दीप के जाते ही आरोही वेदिका को अवाज बदलकर कॉल करती है और उसे रोमा के साथ वाली बचपन की फोटो भेजती है वो वेदिका से कहती है कि वो सबके सामने जाकर रोमा से अपनी बेटी होने का फर्ज अदा करे.
वो उसे भड़काती है और कहती है कि उसके पास आज का ही मौका है. क्योंकि आज घर में सारी मीडिया है और रोमा सबके सामने उसे नकार नही सकेगी. मीडिया के सामने रोमा अपने परिवार को मिलवाती है लेकिन वो सिर्फ विराज और आरोही को ही मीडिया के सामने लाती है जिसे देख दीप को थोड़ा बुरा लगता है वहीं वेदिका भी ये कहना चाहती है कि वो भी रोमा की ही औलाद है.
लेकिन जैसे ही वो मीडिया से कहती है कि वो रोमा के बारे में कुछ बोलना चाहती है अचानक लाइट चली जाती है और दीप देविका को वहां से एक बार फिर अगवा कर लेता है. लाइट वापस आने पर वहां ना तो दीप होता है और ना ही वेदिका जिससे आरोही परेशान हो जाती है. आरोही उन लोगो का पीछा करती वहीं पहुंचती है जहां पहले दीप ने वेदिका को छुपाया था. वहां आरोही देखती है कि वेदिका दीप को ये बात बता देती है कि वो पृथ्वी की बेटी है. आरोही देखती है कि कैसे धोखे से दीप वेदिका का मोबाईल ले लेता है और उससे चवन्नी का वो नंबर ले लेता है जिससे वो वेदिका को मैसेज और कॉल कर रही थी.
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वहां कमल खिलेगा...इस बात…
बीजेपी नेता और सपा विधायक नसीम सोलंकी के बीच का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर…
उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्ड को लेकर इन दिनों सियासत गरमाई हुई है, मुख्यमंत्री योगी…
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे…
Delhi Election : दिल्ली विधानसभा में भाजपा दिल्ली वालों के लिए कई बड़े वादे कर…
बिग बॉस फिनाले का मुकाबला हर दिन और ज्यादा एक्साइटिंग होता जा रहा है। टिकट…