Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  •  Ishq Mein Marjawan 10 December 2018 Full Episode Written Updates: दीप के सामने आई आरोही दिया खुला चैलेंज 

 Ishq Mein Marjawan 10 December 2018 Full Episode Written Updates: दीप के सामने आई आरोही दिया खुला चैलेंज 

ishq Mein Marjawan 10 December 2018 Full Episode Written Update: दीप को आरोही पुलिस को पकड़ा देती है वो जेल में जमीन पर सोने और जली रोटी खाने में मजबूर हो जाता है साथ ही जेल में दीप को पता चलता है कि उसकी रिमांड कोई और नही बल्कि विराट लेने वाला है.

Advertisement
ishq Mein Marjawan 10 December 2018 Full Episode Written Update: aarohi comes in front of deep with open challenge
  • December 10, 2018 7:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली:  Ishq Mein Marjawan 10 December 2018 Full Episode Written Updates:

7.30 दीप को आरोही अपने ही कत्ल के इल्जाम में जेल भिजवा देती है लेकिन पुलिस की हिरासत से दीप भाग जाता है. वो तारा को फोन करता है और उसे अकेले में बुलाकर उसे उसकी मदद करने के लिये कहता है. तारा उसे विश्वास दिलाती है कि वो उसे कुछ नही होने देगी. दीप तारा को फोन कर जैसे ही पलटता है उसे आरोही दिखाई देती है. आरोही दीप को कहती है कि वो पुलिस को सिरेंडर कर दे. लेकिन दीप उसके पेट पर बंदूक रख देता है और उसे डरा कर वहां से निकल जाता है. आरोही अभिमन्यु के साथ उसका पीछा करती है. लेकिन तारा पुलिस की गाड़ी को चुराकर वहां से भी उसे बचा लेती है. 

7.35 तारा दीप को लेकर भाग रही होती है कि अचानक सामने से विराट अभिमन्यु और आरोही पुलिस के साथ आकर खड़े हो जाते हैं. जिन्हे देखकर तारा को गाड़ी रोकनी पड़ती है. दीप  को पुलिस पकड़ कर ले जाती है. तारा उन लोगो से पूछती है कि उसे कैसे पता चला की वो लोग उस रास्ते से आ रहे हैं जिसके बाद आरोही दीप के जेब से अपना फोन निकालती है जिसे फोलो करते उन लोगो को पकड़ सके हैं. तारा विराट को देखकर हैरान रह जाती है वो कहती हैं कि वो उन लोगो को नही छोड़ेगी ये कहकर वो वहां से निकल जाती है.

Ishq Mein Marjawan 5 December 2018 Full Episode Written Updates: आरोही के धमाकों से क्या उड़ जाएगा दीप 

7.40  आरोही अभिमन्यु को कहती है कि दीप को अब पचा चलेगा की जेल में कैसा लगता है. वो कहती है कि रेशम में सोनेवाले को पत्थर पर सोना होगा. साथ ही बहुत सारे पकवान खाने वाले को जली रोटी खानी होगी. वो कहती है कि उसका दीप से बदला लेने का सफर तो उसी दिन शुरू हुआ था जब दीप ने उसे जेल भेजा था इतना ही नही आरोही कहती है कि दीप ने उसका चेहरा तक बदल दिया था जिसे वो भूल नही सकती है. दूसरी तरफ दीप को जेल में दिखाते हैं जहां वो अपने सारे कपड़े और जेवर उतार कर कैदी का रूप लेता है. 

7.45 आरोही की तरह ही दीप को भी जेल में कई बुरे लोग मिलते हैं जो उसे परेशान करने की कोशीश करते हैं तो दीप उन्हे मारता है. जेल में मारपीट होता देख वहां पुलिस के भेष में विराट आता है विराट को देखकर दीप हैरान रह जाता है. विराट को उसके पुलिस की नौकरी अभिमन्यु ने दिलवाई होतीहै जिसके बदले में वो चाहता है कि वो दीप को जेल में मारे. तारा घर से दीप से मिलने के लिये निकलती है लेकिन विराच उसे रोकता है. 

7.50 विराट तारा को कहता है कि वो जानता है कि वो दीप से मिलने जा रही है. तारा उसे कहती है किवो जानती है कि दीप को जेल भेजने में उसी का हाथ है. विराट तारा को कहता है कि उसे बहुत मुश्किल से उसकी नौकरी मिली है जिसके बाद वो किसी भी अपराधी को नही छोड़ेगा. लेकिन तारा उसे कहती है कि अगर वो नही माना तो वो पुरानी वाली तारा बन जाएगी. विराट भी उसे कहता है कि वो भी वैसा ही पुलिस वाला बनने में वक्त नही लगाएगा जो वो पहले हुआ करता था. 

Kumkum Bhagya 17 April 2018 Full Episode Written Updates: अवंतिका बन क्या सिमोनिका हड़प लेगी अभि की संपत्ती

7.55 दीप जेल में मनप्रीत को देखता है. वो देखता है कि वो उसपर हंसती है. दीप समझ नही पाता है कि जिस मनप्रीत का खून हो चुका है वो वहां कैसे आ गई. वो जोर जोर से चिल्लाता है. वो सोचता है कि जब से मनप्रीत उन लोगो के घर में आई है कुछ ना कुछ बुरा ही हो रहा था. वो कहता है कि एक बार उसे मनप्रीत का सच पता चल जाए तो वो उसके कातिल तक भी पहुंच जाएगा. 

8 दीप के चिल्लाने के कारण वहां पुलिस वाला आ जाता है दीप उसे कहता है कि जिस लड़की के मर्डर के इल्जाम में उसे कैद किया गया है वो वहीं खड़ी है. पुलिस वालों को वहां कोई दिखाई नही देता है. वो कहते हैं कि दीप पागल होने का नाटक कर रहा है. दीप को पुलिस वाला कहता है कि जिस लड़की को वो भूत बता रहा है वो उससे मिलने आई है. दीप देखता है कि वहां आरोही खड़ी है. आरोही उसे गीता की किताब देती है जो कभी उसने भी आरोही को दी थी. वो उसे दिखाती है की कैसे वो ही मनप्रीत बनकर वहां रहा करती थी. जिसे देखकर दीप हैरान रह जाता है. 

 

 

 

 

 

Tags

Advertisement