Ishq Mein Marjawan 10 August 2018 Full Episode Written Updates: घर किसका है इस लड़ाई में तारा भले ही जीत जाती है लेकिन वो ना जाने क्यों विराज और आरोही को घर में रहने की इजाजत दे देती है. विराज की नौकरानी रास्ते में आरोही को मिलती है और उसे कहती है कि वो विराज से दूर रहे. वहीं तारा घर में आरोही के लिये कंरट वाली तार बिछाती है जिसमें दीप की मौसी फंस जाती है.
नई दिल्ली: Ishq Mein Marjawan 10 August 2018 Full Episode Written Updates:
7.30 आपने कल देखा की कैसे अंजली बनी आरोही विराज को पहले मौहरा बना रायचंद मेंशन जाती है और वहां विराज के साथ रहने की बात करती है. लेकिन तारा उसे अपने ही साइन किये वो पेपर दिखाती है जिसमें तारा के वो साइन थे जो घर को दीप के नाम करके लिखे गये थे.
7.35 पुलिस विराज को जाने के लिये कहती है. लेकिन तारा उन लोगो को रोक लेती है. दीप नही चाहता है कि आरोही उस घर में रहे लेकिन सब के सामने वो तारा को कुछ नही कह पाता है. तारा से दीप जानना चाहता है कि उसने ऐसा क्यों किया तारा कहती है कि वो दुश्मनों पर पास से नजर रखना चाहती है.
7.40 घर पर जब सारा ड्रामा चल रहा था तब पुलिस से आरोही तारा के बारे में जानने की कोशीश करती है. तारा के बारे में फिर से पड़ताल हो रही है ये सुनकर दीप और तारा परेशान हो जाते हैं. पुलिस अब तक तारा को आरोही समझ रही थी. जिसे आरोही गलत साबित करना चाहती है.
7.45 आरोही तारा के साथ रहना तो शुरू कर देती है लेकिन तारा अपनी आदतों से बाज नही आती है. वो कमरे में आरोही के लिये कंरट का जाल बिछाती है जिसमें फंस कर आरोही का बच्चा मर जाए लेकिन अचानक वहां मौसी आ जाती है और उस तार में फंस जाती है.
7.50 मौसी का दीप से कोई रिश्ता है. आरोही घायल मौसी को सही समय पर अस्पताल से जाती है जहां डॉक्टर कहते हैं कि सही समय पर आरोही के ले आने के कारण मौसी की जान बच गई. दीप आरोही की तरफ देखता है आरोही मन में सोचती है कि दीप ने ही उसके लिये ये जाल बिछाया होगा.
7.55 आरोही अस्पताल से निकलकर बाहर जाती है कि एक लड़की उसके पास आती है और उसे अंजली के नाम पर पुकारती है. आरोही समझ जाती है कि ये लड़की उसकी पिछली ज़िदगी से वास्ता रखती है. अंजली उसकी बात सुनने के लिये रूकती है वो लड़की अंजली की नौकरानी होती है.
8 अंजली समझ जाती है कि वो उससेअंजली के बारे में कुछ पता लगा सकती है नौकरानी कहती है कि वो जानती है कि अंजली बहुत हिम्मती लड़की थी. लेकिन आरोही ने तो उसे आत्महत्या करते देखा था यानि अंजली को मारा गया था ना कि उसने जान दी. नौकरानी आरोही से कहती है कि विराज की नियत ठीक नही है और वो उसपर विश्वास ना करे.