नई दिल्ली. पृथ्वी की बेटी को आरोही एक लिफाफे के जरिये ये बताने की कोशिश करती है कि रोमा ही उसकी असली मां है लेकिन उसे ये पता ही नहीं चलता है कि दीप ने कब वेदिका को बेहोश कर उससे वो लिफाफा छीन लिया जो असल में आरोही ने उसे दिया था. वहीं आरोही सोचती है कि लिफाफा मिलने के बाद भी आखिर वेदिका उसे मैसेज क्यों नहीं कर रही है.
10 अप्रैल के इश्क में मरजावां के एपिसोड में आरोही दीप के लैपटॉप को देखकर ये समझ जाती है कि वेदिका पर दीप को ही शक है और दीप ने ही वेदिका को बेहोश किया है. दीप ये समझ जाता है कि रोमा वेदिका की मां है लेकिन कहीं अगर वेदिका ने ये बात मीडिया में बता दी तो उसके राज्यसभा मेंबर बनने के चांस खत्म हो जाएंगे.
वेदिका पृथ्वी से मिलती है और कहती है कि वो जानती है कि उसी ने उसे घर में बुलाया है और लिफाफे के जरिये उसे उसकी मां के बारे में बताना चाहता है लेकिन पृथ्वी उसे समझाता है कि वो ऐसा नहीं कर रहा है और अगर वो सबकी भलाई चाहती है तो घर छोड़ कर कहीं दूर चली जाए.पृथ्वी और वेदिका को बात करते हुए आरोही सुन लेती है, वहीं वेदिका अपना बैग पैक कर वहां से निकलने की कोशिश करती है कि अचानक उसका फोन बजता है, आरोही किसी भी हालत में वेदिका को घर से जाने नहीं देना चाहती है. आरोही वेदिका को मैसेज कर ये बता देती है कि रोमा ही उसकी असली मां हैं.
वेदिका मैसेज देखकर खुश हो जाती है और अपने कमरे में जाकर कहती है कि रोमा मेरी मां है कि अचानक दीप वहां आ जाता है और उसे एक बार फिर बेहोश कर बंदी बना लेता है, वहीं घर में सारी मीडिया मौजूद होती है. आरोही वेदही का इंतजार करती है उसे लगता है कि सच जानकर वेदही सीधे सबके सामने ये कहेगी कि रोमा ही उसकी मां है लेकिन वेदही को दीप पहले ही बेहोश कर अपने पास बंधक बना लेता है. दीप को लगता है कि वेदिका को किसी ने रोमा की बदनामी के लिये मोहरा बनाया है लेकिन वो कौन है ये वो उसी से जानना चाहता है वहीं वेदिका खुद ये नही जानती है कि उसे आखिर कौन मैसेज कर परेशान कर रहा है.
इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम…
महाकुंभ मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। ऐसे में महाकुंभ मेले के लिए…
ईडी ने आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के 19 ठिकानों पर छापेमारी…
जब हम छोटे थे तो कहा करते थे कि अमेरिका या इंग्लैंड में रिश्तेदार भी…
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में घने कोहरा अपना कहरा बरपा रहा है। इसी के…
लंबे समय की मेहनत के बाद, आखिरकार पुलिस ने उसका पता लगा ही लिया जिसने…