Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ishq Mein Marjawan 10 April 2018 Full Episode: रोमा ही है वेदिका की मां लेकिन क्या ये हकीकत आएगी सामने

Ishq Mein Marjawan 10 April 2018 Full Episode: रोमा ही है वेदिका की मां लेकिन क्या ये हकीकत आएगी सामने

Ishq Mein Marjawan 10 April 2018 Full Episode Written Updates: वेदिका को मैसेज से आरोही बता देती है कि रोमा ही उसकीअसली मां है लेकिन दीप उसे सबसे सामने ये बोलने से रोक लेता है, आरोही ये समझ नही पाती है कि आखिर दीप को वेदिका की सच्चाई कैसे पता चली.

Advertisement
  • April 10, 2018 8:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. पृथ्वी की बेटी को आरोही एक लिफाफे के जरिये ये बताने की कोशिश करती है कि रोमा ही उसकी असली मां है लेकिन उसे ये पता ही नहीं चलता है कि दीप ने कब वेदिका को बेहोश कर उससे वो लिफाफा छीन लिया जो असल में आरोही ने उसे दिया था. वहीं आरोही सोचती है कि लिफाफा मिलने के बाद भी आखिर वेदिका उसे मैसेज क्यों नहीं कर रही है.

10 अप्रैल के इश्क में मरजावां के एपिसोड में आरोही दीप के लैपटॉप को देखकर ये समझ जाती है कि वेदिका पर दीप को ही शक है और दीप ने ही वेदिका को बेहोश किया है. दीप ये समझ जाता है कि रोमा वेदिका की मां है लेकिन कहीं अगर वेदिका ने ये बात मीडिया में बता दी तो उसके राज्यसभा मेंबर बनने के चांस खत्म हो जाएंगे.

वेदिका पृथ्वी से मिलती है और कहती है कि वो जानती है कि उसी ने उसे घर में बुलाया है और लिफाफे के जरिये उसे उसकी मां के बारे में बताना चाहता है लेकिन पृथ्वी उसे समझाता है कि वो ऐसा नहीं कर रहा है और अगर वो सबकी भलाई चाहती है तो घर छोड़ कर कहीं दूर चली जाए.पृथ्वी और वेदिका को बात करते हुए आरोही सुन लेती है, वहीं वेदिका अपना बैग पैक कर वहां से निकलने की कोशिश करती है कि अचानक उसका फोन बजता है, आरोही किसी भी हालत में वेदिका को घर से जाने नहीं देना चाहती है. आरोही वेदिका को मैसेज कर ये बता देती है कि रोमा ही उसकी असली मां हैं.

वेदिका मैसेज देखकर खुश हो जाती है और अपने कमरे में जाकर कहती है कि रोमा मेरी मां है कि अचानक दीप वहां आ जाता है और उसे एक बार फिर बेहोश कर बंदी बना लेता है, वहीं घर में सारी मीडिया मौजूद होती है. आरोही वेदही का इंतजार करती है उसे लगता है कि सच जानकर वेदही सीधे सबके सामने ये कहेगी कि रोमा ही उसकी मां है लेकिन वेदही को दीप पहले ही बेहोश कर अपने पास बंधक बना लेता है. दीप को लगता है कि वेदिका को किसी ने रोमा की बदनामी के लिये मोहरा बनाया है लेकिन वो कौन है ये वो उसी से जानना चाहता है वहीं वेदिका खुद ये नही जानती है कि उसे आखिर कौन मैसेज कर परेशान कर रहा है.

Tags

Advertisement