नई दिल्ली : 7.30 : जेलर रोमा के घर आती है और दीप को बताती है कि आरोही जेल से भाग गई है, जिससे दीप उस जेलर पर नाराज हो जाता है वो उससे कहता है कि अब वो उसे ढ़ूंढ़े जेलर कहती है कि वो सिर्फ इसलिये उन्हे बताने आई थी कि वो अपनी रक्षा करे. तारा जेल से भागकर बजार में जाती है लेकिन वहां पुलिस वाले उसे ढ़ूढ़ते दिखते हैं वो मुंह छुपा कर वहां से भागने में कामयाब हो जाती है.
7.40 आरोही के फोन पर चवन्नी का फोन आता है कि उसे किसी ने कैद कर लिया है वो दीप को कहती है कि वो चवन्नी को बचाने जाना चाहती है लेकिन दीप उसे कहता है वो घर में अपने कमरे में रहे चवन्नी को वो बचा कर ले आएगा.
7.45 आरोही को घर की ही लैंडलाइन से कोई फोन करता है और कहता है कि वो किसी और को नही बल्कि उसी को जान से मारना चाहता है. आरोही कहती है कि वो उसतक पहुंच नही सकता है लेकिन हमलावर उसके कमरे में ही होता है
7.50 आरोही भागती है घर में लाइट भी नही होती है, हमलावर उसका पिछा करता है लेकिन आरोही भागती हुई सीधे विराट के पास पहुंच जाती है. जिसके बाद हमलावर वहां से भाग जाता है.आरोही को दीप फोन करता है तो आरोही उसे सारी बात बताती है वो कहती है कि घर में किसी ने उसपर हमला कर दिया था लेकिन वो सही सलामत है.
8 आरोही को शक दिलीप जी पर ही होता है लेकिन वो जानती है कि कोई उसपर विश्वास नही करेगा, वो दिलीप जी के कमरे में जाती है जहां वो ना तो अपनी व्हीलचेयर पर होता है और ना ही अपने कमरे में जिसके बाद वो उसके कमरे की छानबीन करने लगती है. जहां उसे उसके कॉलेज का कॉर्ड मिलता है.
Kumkum Bhagya 1 June 2018 Full Episode Written Updates: प्रज्ञा और अभि का आमना सामना
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…