नई दिल्ली : ना चाहते हुए भी आरोही की शादी दीप से हो जाती है, तारा आरोही के सामने ये शर्त रखती है कि अगर वो अपने भतीजे निक्कू को जिंदा दखना चाहती है तो उसे ना सिर्फ दीप से शादी करनी पड़ेगी बल्कि घरवालों के सामने ये भी बताना होगा कि वो ही आरोही है ऐसा ना करने पर तारा आरोही को उसके भतीजे को जान से मार डालने की धमकी देती है.
आरोही घरवालों के सामने आती है और तारा के अंदाज में वो सारी बातें कहती है जो तारा चाहती थी, लेकिन आरोही के ही प्लान के मुताबिक घरवाले ये शक भी नही करते हैं कि आरोही सच बोल रही है. आरोही जब घरवालों को ये बात बता रही होती है तो तारा का चमचा पृथ्वी उसे मैसेज और फोन पर ये सारी खबरे पहुंचा देता है. जिसके बाद तारा उसे फोन करके कहती है कि उसने चलाकी दिखाई है और अब वो उसे सिर्फ एक घंटे का समय दे रही है घरवालों को सच बताने के लिये.
आरोही दीप से कहती है कि वो किसी भी तरह आरोही यानि तारा को ढूंढे वरना वो खुद को गोली मार लेगी. चवन्नी पार्टी पृथ्वी का पीछा करती वहां पहुंच जाती है जहां तारा निक्कू को लेकर छुपी होती है. वहीं आरोही तारा के डर से घरवालों को सच बताने आती है जहां वो सुनंदा को ये कहती सुन लेती है कि दीप आरोही और उसके भतीजे को जान से मार डाले. आरोही डर जाती है की कहीं निक्कू दीप के हाथों मारा ना जाए.
सुनंदा के मुंह से ये सुनकर की वो आरोही को मारेगा जिसे सुनकर दीप सकते में आ जाता है. वो नही चाहता है कि वो उस आरोही और निक्कू को मारे जिन्हे वो इतना प्यार करता है. लेकिन ये बात आरोही नही जानती है आरोही को लगता है कि कहीं सच में निक्कू को दीप ने मारा तो उसके जीने का एकमात्र सहारा भी उससे छीन जाएगा.
बता दें कि दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी…
बिहार के लखीसराय जिले में एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया है। इस रेल हादसे…
हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में जस्टिन ट्रूडो सरकार को बड़ा झटका लगा है। कनाडा…
सीमा पर BSF जवानों और बांग्लादेशी बॉर्डर गार्ड्स के बीच में कहासुनी ने दोनों देशों…
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वहां कमल खिलेगा...इस बात…
बीजेपी नेता और सपा विधायक नसीम सोलंकी के बीच का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर…