मुंबई: सेलिब्रिटी कपल इशिता दत्ता और वत्सल सेठ के घर आखिरकार प्यारा सा नन्हा मेहमान आ गया है. दरअसल अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी इशिता दत्ता ने कल बुधवार (19 जुलाई) को प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. फिलहाल कई सेलेब्स और फैंस कपल को पेरेंट बनने की काफी बधाइंया दे रहे हैं. शुक्रवार […]
मुंबई: सेलिब्रिटी कपल इशिता दत्ता और वत्सल सेठ के घर आखिरकार प्यारा सा नन्हा मेहमान आ गया है. दरअसल अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी इशिता दत्ता ने कल बुधवार (19 जुलाई) को प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. फिलहाल कई सेलेब्स और फैंस कपल को पेरेंट बनने की काफी बधाइंया दे रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों से जानकारी मिली है कि इशिता अभी हॉस्पिटल में हैं और बच्चा और मां दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं. बताया जा रहा है कि उन्हें शुक्रवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. वहीं सेलेब कपल का परिवार घर में नन्हा मेहमान आने से बेहद खुश है और जमकर जश्न मना रहा है.
वहीं मंगलवार को ही ‘दृश्यम 2’ एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक सेल्फी शेयर करते हुए लिखा था कि ठीक है, लास्ट मंथ बिल्कुल भी आसान नहीं है. साथ ही कल बुधवार को इशिता दत्ता की डिलीवरी भी हो गई.
इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने 31 मार्च को प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. तब से ही इशिता और वत्सल अपने इस खूबसूरत फेज का अपडेट अपने फैंस से साथ शेयर कर रहे हैं. इतना ही नहीं दोनों ने मैटरनिटी शूट भी कराया था जिसमें वह काफी प्यारे लग रहे थे. वहीं हाल ही में इशिता का बेबी शॉवर का फंक्शन भी हुआ था. बता दें कि इस सेरेमनी को बंगाली रीति-रिवाजों से किया गया था जिसमें कपल का परिवार और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे.