Advertisement

Ishaan Khatter: ‘पिप्पा’ से मिली प्रशंसा ने ईशान को बनाया ओटीटी स्टार, बड़े परदे पर मिल सकता है मौका

नई दिल्लीः अभिनेता ईशान खट्टर की नई फिल्म ‘पिप्पा’ ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। फिल्म ‘धड़क’ के बाद ईशान खट्टर की फिल्म ‘फोन भूत’ ही थियेटर तक पहुंची पाई है। ‘खाली पीली’ कोरोना संक्रमण काल में गिनती के सिनेमाघरों तक ही पहुंच सकी थी। ‘धड़क’ से हिंदी सिनेमा में किया […]

Advertisement
Ishaan Khatter: ‘पिप्पा’ से मिली प्रशंसा ने ईशान को बनाया ओटीटी स्टार, बड़े परदे पर मिल सकता है मौका
  • November 10, 2023 5:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः अभिनेता ईशान खट्टर की नई फिल्म ‘पिप्पा’ ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। फिल्म ‘धड़क’ के बाद ईशान खट्टर की फिल्म ‘फोन भूत’ ही थियेटर तक पहुंची पाई है। ‘खाली पीली’ कोरोना संक्रमण काल में गिनती के सिनेमाघरों तक ही पहुंच सकी थी।

‘धड़क’ से हिंदी सिनेमा में किया था डेब्यू

बता दें, माना जा रहा था। करण जौहर की फिल्म ‘धड़क’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू के बाद ईशान खट्टर का नाम हिंदी सिनेमा के अग्रणी सितारों के लिस्ट में शामिल हो जाएगा। ‘धड़क’ भले ही उतनी सफल फिल्म नहीं रही, लेकिन इस फिल्म में ईशान खट्टर के काम की जमकर प्रशंसा हुई थी। इस फिल्म के साथ ही करण जौहर ने ईशान खट्टर के साथ तीन फिल्मों का और भी अनुबंध किया था, लेकिन ‘धड़क’ के बाद ही ईशान खट्टर न सिर्फ धर्मा प्रॉडकाशन की फिल्मों से आउट हुए, बल्कि करण जौहर की धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी से भी उनका सफाया हो गया।

‘खाली पीली’ से भी मिली ईशान को तारीफ

निर्माता के तौर पर अली अब्बास जफर की फिल्म ‘खाली पीली’ में ईशान को जयदीप अहलावत जैसे सिनेमा के दिग्गज अभिनेता के साथ काम करने का मौका मिला। इस फिल्म में ईशान खट्टर के अभिनय की तारीफ भी हुई। हालांकि इस फिल्म में अनन्या पांडे की मौजूदगी ने फिल्म का सबसे ज्यादा नुकसान किया। इसके बाद ‘मिर्जापुर’ जैसी सीरीज का निर्देशन कर गुरमीत सिंह की फिल्म ‘फोन भूत’ में ईशान खट्टर को कैटरीना कैफ के साथ काम करने का मौका मिला।

कुछ समय पहले ईशान खट्टर का नाम हॉकी के दिग्गज ध्यानचंद पर बनने वाली बायोपिक से जुड़ा था। और, इस फिल्म को लेकर ईशान खट्टर ने तैयारी भी शुरू कर दी थी। तभी खबर आया कि फिल्म में ईशान खट्टर नहीं, बल्कि विक्की कौशल नजर आएंगे। हालांकि इस फिल्म को लेकर निर्माता रॉनी स्क्रूवाला और निर्देशक अभिषेक चौबे कुछ भी बात करने से बच रहे हैं।

यह भी पढ़ें – http://Tragedy: के-पॉप सिंगर नहि ने 24 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, आखिरी इंस्टग्राम पोस्ट वायर

Advertisement