Ishaan Khatter Birthday Photos: फिल्म बियॉन्ड द क्लाउडस और धड़क से फैंस के दिलों में जगह बना चुके एक्टर ईशान खट्टर आज 23 साल के हो गए है. बीती रात मां नीलिमा अजीम, भाई शाहिद कपूर और भाभी मीरा कपूर के साथ जाह्नवी कपूर भी ईशान खट्टर का बर्थडे मनाने पहुंची. इस खास मौके पर जाह्नवी कपूर लॉन्ग स्किन ड्रेस में नजर आई लेकिन उनके जूतों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म धड़क से फैंस के दिलों पर राज कर रहे एक्टर ईशान खट्टर अपना 23वां जन्मदिन मना रहे है. बीती रात ईशान खट्टर को मां नीलिमा अजीम, भाई शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत के साथ एक रेस्टॉरेंट के बाहर निकलते देखा गया. लेकिन इस पार्टी में खास मेहमान नजर आई एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर. इस फैमिली पार्टी में जाह्नवी कपूर ईशान खट्टर के बर्थडे पर काफी उत्साहित नजर आ रही थी. मां नीलिमा अजीम के साथ ईशान खट्टर का प्यारा रिश्ता एक बार फिर मीडिया के कैमरों ने कैप्चर किया.
कभी मां को प्यार से गले लगाते तो कभी उनको किस करते नजर आ रहे ईशान खट्टर का ये रुप शायद ही उनके फैंस ने देखा हो. वहीं शाहिद कपूर और भाभी मीरा राजपूत के साथ भी ईशान खट्टर का गहरा रिश्ता साझा करते है. अपने जन्मदिन के मौके पर ईशान खट्टर ने बाहर खड़े अपने फैंस के साथ सेल्फी भी क्लिक करवाई और जरुरतमंद बच्चों को खाना भी दिया.
एक तरफ जहां ईशान खट्टर का बच्चों के प्रति इस लगाव ने उनके फैंस का दिल जीता, वहीं दूसरी तरफ ईशान खट्टर अपने बर्थडे का केक देखकर खुद बच्चे बन गए जिसका वीडियो फैंस द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो भाभी मीरा राजपूत ने अपने फोन में बनाया. ईशान खट्टर के साथ साथ खुद जाह्नवी कपूर भी केक देखकर खासी उतावली हो गई है. ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर के फैंस हमेशा से ही उनकी जोड़ी को खूब पसंद करते आए है. धड़क से पहले भी दोनों की केमेस्ट्री ने लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे.
https://www.inkhabar.com/entertainment/jhanvi-kapoor-photos-35-most-beautiful-photos-of-sridevi-and-her-daughters-jhanvi-kapoor
https://www.instagram.com/p/BpnH1_5hEUI/?taken-by=ishaankhatterteam
https://www.instagram.com/p/Bpm-x9CBmlr/?taken-by=ishaankhatterteam
https://www.instagram.com/p/BpnICUrhH53/?taken-by=ishaankhatterteam
Vogue Women Of The Year Awards: वोग इंडिया वुमन ऑफ द इयर अवॉर्डस में जाह्नवी कपूर का दिखा हॉट अंदाज