Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Dhadak: जाह्नवी से रोमांस के लिए सांपों से भरे तालाब में ईशान को लगानी पड़ी छलांग

Dhadak: जाह्नवी से रोमांस के लिए सांपों से भरे तालाब में ईशान को लगानी पड़ी छलांग

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की धड़क का नया गाना पहली बार रिलीज के साथ ही हिट हो गया है. फिल्म मेकर्स ने अब गाने को कैसे शूट किया गया इसका वीडियो रिलीज किया है. डायरेक्टर शशांक खेतान ने उदयपुर की बाउली में ईशान खट्टर से छलांग लगवाई थी. शूट से एक दिन पहले बाउली में सांप पाए गए थे जिसके बारे में ईशन को भनक नहीं थी लेकिन शूट वाले दिन ईशान और जाह्नवी को बाउली के अंदर सांपो के बारे में बताया जिसके बाद दोनों काफी शॉक थे.

Advertisement
dhadak ishaan khatter janhvi kapoor pehli baar behind the scene video
  • July 7, 2018 7:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की धड़क का नया वीडियो रिलीज हुआ है. वीडियो ईशान-जाह्नवी का गाना पहली बार का Behind The Shoot का है. पहली बार गाने को कैसे शूट किया गया और कैसे डायरेक्टर शशांक खेतान ने ईशान को सांप से भरे उदयपुर की बाउली में छलांग लगवाई इसके बारे में खुद ईशान बता रहे है.

पहली बार गाने में बोल नहीं केवल धुन सुनाई दे रही हैं जो सैराट फिल्म के गाने येड लागल की है. गाने में पानी में अपनी दोस्तों के साथ नहा रही जाह्नवी को देख ईशान छलांग लगा देते है. लेकिन इस सीन के पीछे ईशान को कितने पापड़ बेलने पड़े इसका अंदाजा आपको वीडियो देखकर पता लग जाएगा. जाह्नवी और ईशान के बीच इस रोमांटिक सीन को शूट करने के लिए शशांक खेतान ने ईशान को उदयपुर की बाउली में छलांग लगाने के तो बोला लेकिन इसके पीछे छुपे असली राज को नहीं बताया.

शूटिंग से एक दिन पहले ईशान को कहा गया था कि पूल में एक सांप मिला है. हालांकि, बाद में शशांक ने खुलासा किया कि पूल में वास्तव में कई सांप थे. जिसने जाह्नवी और ईशान को काफी चौंका दिया. ईशान को पूल में सही एक्सप्रेशन और अपने पैरों को बचाते हुए सही जगह पर गोता लगाने के लिए भी कहा गया था. और ईशान ने भी बिना सांपो से डरे शानदार ढंग से पूरा किया. 

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की धड़क 20 जुलाई को रिलीज होने वाली हैं लेकिन उससे पहले ही फिल्म काफी चर्चा में है. धड़क की रिलीज से पहले ही जाह्नवी काफी पॉप्युलर हो गई हैं और अब ईशान भी अपने गुड लुक्स के साथ फैंस के बीच हिट हो रहे है. 

Tags

Advertisement