Dhadak Movie Review Ratings: जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क आज बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. हिंदुस्तान टाइम्स, टाइम्स ऑफ इंडिया, इंडियन एक्सप्रेस, अमर उजाला, बॉलीवुड लाइफ, Koimoi, filmibeat और टाइम्स नाउ जैसे कई मीडिया साइटों ने शशांक खेतान की फिल्म धड़क रिव्यू रेटिंग भी दे चुके हैं. तरण आदर्श ने भी धर्मा प्रो़क्शन की फिल्म धड़क को 3.5 स्टार दिए हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: Dhadak Movie Review Ratings करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. शशांक खेतान की धड़क की रिलीज के साथ ही फिल्म क्रिटिक्स के रिव्यू और रेटिंग आने शुरू हो गए हैं. यहां तक कि हिंदुस्तान टाइम्स, टाइम्स ऑफ इंडिया, इंडियन एक्सप्रेस, SpotboyE, अमर उजाला, बॉलीवुड लाइफ, Koimoi, filmibeat और टाइम्स नाउ जैसे कई मीडिया साइटों पर धड़क रिव्यू और रेटिंग ही छाया हुआ है. वहीं जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क का फर्स्ट डे फर्स्ट शो में दर्शकों की भीड़ देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग करेगी.
जी हां जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने आ गई है. फिल्म की रिलीज से पहले से ही जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म सुर्खियों में छाई हुई थी. वहीं धड़क रिलीज के बाद फिल्म में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर के शानदार अभिनय को लेकर जमकर तारीफें हो रही हैं. ट्रेड पंडितों का अनुमान के कि श्रीदवी की बेटी जाह्नवी कपूर और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 8 से 10 करोड़ रुपए तकका बिजनेस कर सकती है.
Dhadak Movie Review Ratings
SpotboyE ने जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क को 4 स्टार दिए हैं
Ajay-Atul’s soundtrack deserves brownie points… The locales of Rajasthan and Kolkata have been captured beautifully… #Dhadak dips in the post-interval portions, has a few rough edges too, but the shocking finale makes you forget the hiccups.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 20, 2018
फिल्मफेयर ने जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क को 3.5 स्टार दिए हैं.
Movie Review: #Dhadak
Rating: 3.5/5
Quick Take: "Carry a box of tissues as it might come in handy towards the end…"https://t.co/UrvQOfiPqk
— Filmfare (@filmfare) July 20, 2018
हिंदी वेबसाइट जनसत्ता (Jansatta) ने जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क को 3.5 स्टार दिए हैं.
मशहूर फिल्म एंड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने शशांक खेतान ने डायरेक्श में बनी फिल्म धड़क में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर के अभिनय की जमकर तारीफ दी है. तरण आदर्श ने करण जौहर की फिल्म धड़क को 3.5 स्टार दिए हैं.
#OneWordReview…#Dhadak: WINNER.
Rating: ⭐️⭐️⭐️½
Comparisons with Marathi blockbuster #Sairat are inevitable… Viewed as a stand-alone film, #Dhadak has several dramatic highs, scintillating music and importantly, the young pair [Ishaan and Janhvi] is electrifying… pic.twitter.com/74IpxWxd9m— taran adarsh (@taran_adarsh) July 20, 2018
अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ (bollywoodlife) ने धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क को 4 स्टार दिए हैं.
फोटो क्रेडिट- बॉलीवुडलाइफ (धड़क रिव्यू रेटिंग)
koimoi
मशहूर एंटरटेनमेंट साइट koimoi ने जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म के बारे में बताते हुए धड़क मूवी रिव्यू – 3.5 स्टार दिए हैं.
Time of India
टाइम्स ऑफ इंडिया ने जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क की रिव्यू रेटिंग 3.5 दी है.
Hindustan Times
हिंदुस्तान टाइम्स ने करण जौहर की फिल्म धड़क को 2.5 रेटिंग दी है. हालांकि जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर के अभिनय की भी तारीफ की गई है.
filmibeat
मशहूर एंटरटेनमेंट साइट फिल्मीबीट ने जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क मूवी रिव्यू की रेटिंग 2.5 दी है
Amar Ujala
हिंदी वेबसाइट अमर उजाला ने शशांक खेतान की डायरेक्शन में बनी जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क मूवी रिव्यू रेटिंग को 3 स्टार दिए हैं.
Times now news
टाइम्सनाउ न्यूज ने जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की धड़क को 4 स्टार देते हुए फिल्म को शानदार बताया है
Dhadak Review: जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क को डॉन के रीमेक से लेना था सबक
Dhadak Box Office Collection day 1: जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की धड़क का धमाका, पहले दिन 10 करोड़ के कमाई की उम्मीद