बॉलीवुड डेस्क मुंबई. धड़क स्टार जाह्नवी कपूर और इशान खट्टर अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. ‘धड़क’ एक बेहतरीन मराठी फिल्म सैराट का रीमेक है. बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान और दिवंगत श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी अपनी रीलिज से पहले ही सुर्खियों में छा गए हैं. इसी बीच दोनों फिल्म प्रमोशन के लिए यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचे. जहां ईशान ने को ई-रिक्शा में बैठाकर शहर की सड़कों पर रिक्शा चलाते हुए खूब मस्ती की.
मिली जानकारी के मुताबिक, ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर और धड़क फिल्म की टीम लखनऊ प्रमोशन के लिए पहुंची है. ईशान और जाह्नवी दोनों एक साथ एक रेडियो चैनल के दफ्तर पहुंचे थे. जिसके बाद दोनों नवाबों के शहर लखनऊ देखने कुछ अपने ही अंदाज में निकल पड़े. वहां ईशान खट्टर जाह्नवी कपूर को लेकर ई रिक्शे में लेकर घूमे. दोनों ने एक साथ खूब मस्ती की, साथ में आने वाली फिल्म धड़का का भी पूरा प्रमोशन करते नजर आएं.
गौरतलब है कि जाह्नवी कपूर और ईशान की फिल्म धड़क फेमस मराठी फिल्म ‘सैराट’ का रीमेक है. फिल्म का ट्रेलर और अधिकतर गाने रिलीज हो चुके हैं. लोगों ने फिल्म के ट्रेलर को काफी पंसद किया है, जबकि फिल्म के गाने ‘जिंगाट’ को भी लोगों ने काफी सराहा है. फिल्म के रिलीज होने से पहले दोनों मीडिया की सुर्खियों में छाए हुए हैं. बता दें कि जाह्नवी कपूर फिल्म धड़क से डेब्यू करने जा रही हैं, वहीं इशान खट्टर इससे पहले दो फिल्मों में काम कर चुके हैं.
हार्पर बाजार के कवर पेज पर धड़क एक्टर ईशान खट्टर की गोद में नजर आईं जाह्नवी कपूर
वीडियो साभार- ej
महाकुंभ 2025 को लेकर सियासत भी खूब हो रही। हिंदू संतों ने ऐलान किया है…
गोविंदा और सलमान खान ने पार्टनर में एक साथ काम किया था। फैंस इसके सीक्वल…
अमेरिका के वाशिंगटन में गुरुवार शाम को हुई गोलीबारी में कम से कम चार से…
ग्राम प्रधान के बेटे समेत आधा दर्जन लोगों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए…
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से बाहर…
जहां एक तरफ सोशल मीडिया के फायदे हैं, तो दूसरी तरफ इसके नुकसान भी हैं.…