Ishaan Khatter Ananya Panday in Ali Abbas Zafar Next Movie: अनन्या पांडे और इशांन खट्टर की जोड़ी पहली बार अली अब्बास जफर के प्रोडक्शन की फर्स्ट फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं. इससे पहले ईशान खट्टर करण जौहर की फिल्म धड़क और अनन्या पांडे फिल्म स्टूडेंट 2 में नजर आई थीं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. करण जौहर की फिल्मों से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले एक्टर ईशान खट्टर और अन्नया पांडे जल्द ही अब अली अब्बास जफर की अगली फिल्म में नजर आने वाले हैं. दरअसल, अनन्या पांडे और ईशांन खट्टर की जोड़ी पहली बार अली अब्बास जफर के प्रोडक्शन की फर्स्ट फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं. इससे पहले ईशान खट्टर करण जौहर की फिल्म धड़क और अनन्या पांडे फिल्म स्टूडेंट 2 में नजर आई थीं. खबर यह भी है कि अली अब्बास जफर के प्रोडक्शन में बनने जा रही इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर वरुण शर्मा करेंगे.
अली अब्बास जफर जल्द ही अपने प्रोडक्शन की पहली फिल्म बनाने की तैयारी में हैं. खबर है कि जफर के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म में ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की जोड़ी नजर आ सकती है. हालांकि अभी तक इस इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की इस फिल्म को खुद अली अब्बास जफर डायरेक्ट नहीं कर रहे हैं. बल्कि यह फिल्म डायरेक्टर वरुण शर्मा के निर्देशन में बनने जा रही है.
बता दें कि हाल ही में अली अब्बास जफर की फिल्म भारत ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया है. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी सलमान खान की फिल्म भारत ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का जादूई आंकड़ा पार कर दिखाया था.