Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Isha Ambani की लाडली को मिला ‘108 सोने की घंटियों’ वाला अनोखा गिफ्ट, जानें क्या है अर्थ

Isha Ambani की लाडली को मिला ‘108 सोने की घंटियों’ वाला अनोखा गिफ्ट, जानें क्या है अर्थ

मुंबई: भारत के मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी काफी लग्जरी जिंदगी जीती हैं. वहीं उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के दोनों बच्चे आदिया और कृष्णा परिवार की जान हैं. इतना ही नहीं उन्हें पूरा परिवार बहुत प्यार के साथ रखता है. ईशा अंबानी की बेटी आदिया […]

Advertisement
Isha Ambani Daughter Gift
  • July 4, 2023 1:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: भारत के मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी काफी लग्जरी जिंदगी जीती हैं. वहीं उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के दोनों बच्चे आदिया और कृष्णा परिवार की जान हैं. इतना ही नहीं उन्हें पूरा परिवार बहुत प्यार के साथ रखता है.

ईशा अंबानी की बेटी आदिया को हाल ही में मिले एक तोहफे की काफी चर्चा हो रही है. दरअसल ईशा की लाडली आदिया को गिफ्ट में 108 सोने की घंटियों वाला गिफ्ट मिला है. ये बहुमूल्य गिफ्ट कई वजहों में खास है.

दीयों-फूलों से सजा था ईशा की लाडली का गिफ्ट

हाल ही में ईशा अंबानी की लाडली बेटी आदिया को मिले इस महंगे तोहफे की वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई थी. ये तोहफा ना केवल देखने में बहुत खूबसूरत होने के साथ 108 सोने की ये घंटिया अपने आप में एक मीनिंगफुल मैसेज है. इस वीडियो में ये तोहफा लाल रंग, दीयों और फूलों के बीच सजा नजर आ रहा है. इतना ही नहीं इस तोहफे में ड्रावर्स की कई लेयर हैं जिनमें खूबसूरत पिंक रैपर में कई खास गिफ्ट सजाए गए हैं.

ईशा अंबानी की बेटी आदिया को मिला 108 सोने की घंटियों का अनोखा तोहफा,  राजकुमारी के नाम से जुड़ा - Clin Bold News

जानें क्या है 108 घंटियों का अर्थ

वहीं इस विशेष तोहफे को देवी शक्ति से जोड़कर देखा गया है. मां शक्ति की 108 घंटियां उनके आशीर्वाद काफी फलदायक कहा जाता हैं. इसके अलावा हिंदू वेदों के 108 मंत्रों की भी प्रतीक हैं. बता दें कि इस तोहफे में अलग-अलग स्टेज पर हिंदू देवी-देवताओं की महत्वता और शक्ति का वर्णन है और ये बहुमूल्य उपहार एक-एक कर 9 लेयर्स में सजाया गया है.

वहीं साल 2018 में ईशा अंबानी उद्योगपति आनंद पीरामल के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं. दोनों के घर नवंबर साल 2022 में जुड़वा बच्चों ने जन्म दिया था, जिसमें से बेटी आदिया और बेटा कृष्णा परिवार की जान हैं.

 

Advertisement