Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Isha Ambani Sabyasachi Bash: सब्यसाची की पार्टी में ब्लैक साड़ी में ईशा अंबानी ने मचाया धमाल, जिसने देखा, देखता रह गया

Isha Ambani Sabyasachi Bash: सब्यसाची की पार्टी में ब्लैक साड़ी में ईशा अंबानी ने मचाया धमाल, जिसने देखा, देखता रह गया

Isha Ambani Sabyasachi Bash: हाल ही में सब्यसाची मुखर्जी ने फैशन इंडस्ट्री में 20 साल पूरे होने का जश्न मनाया. इस इवेंट में बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरते नजर आईं. इसी दौरान इस भीड़ में सबका ध्यान अपनी ओर खिंचने वाली ईशा अंबानी रही. ईशा अंबानी इस इंवेट में सब्यसाची की डिजाइन की हुई ब्लैक प्लेन साड़ी में पहुंची, जा सबके आकर्षण का केंद्र बनी रहीं.

Advertisement
  • April 7, 2019 2:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सब्यसाची मुखर्जी बॉालीवुड जगत और फेमस डियाइनर में से एक हैं. दीपिका पादुकोण से लेकर प्रिंयका चोपड़ा तक और कई बड़ी एक्ट्रेस अपनी शादी में सब्यसाची मुखर्जी के डिजाइन किए हुए लहंगे में नजर आ चुकी हैं. सब्यसाची का ब्राइडल कलेक्शन काफी पसंद किया जाता है. फिलहाल बीते शनिवार सब्यसाची के फैशन इंडस्ट्री में 20 साल पूरे होने का जश्न मनाया गया. इस दौरान पार्टी में जान्हवी कपूर, अनन्या पांडे, आलिया भट्ट, अदिति राव हैदरी, ईशा अंबानी जैसे सितारे रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरते नजर आए. इस पार्टी की खास बात ये रही कि सब्यसाची के खूबसूरत कलेक्शन में नजर आएं.  

इसी दौरान इस भीड़ में सबका ध्यान अपनी ओर खिंचने वाली ईशा अंबानी रही. जी हां, ईशा अंबानी इस इंवेट में सब्यसाची की डिजाइन की हुई ब्लैक प्लेन साड़ी में पहुंची, जा सबके आकर्षण का केंद्र बनी रहीं. हर किसी की नजर बस उन पर ही ठीकी थी. इसके साथ ही ईशा की साड़ी को सब्यसाची के सिग्नेचर बेल्ट ने और भी ग्लैमरस बना दिया. इसके साथ ही ईशा लाइट मेकअप और न्यूज लिप शैड में गजब की खूबसूरत नजर आ रही थी.

https://www.instagram.com/p/Bv7NYYHhVcu/?utm_source=ig_embed

इसके अलावा ईशा ने कोई ज्वैलरी न कैरी करते हुए केलव खूबसूरत ईयररिंग्स कैरी किए हुए थे. साथ ही ईशा अंबानी ने अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल दिया हुआ था, जिन्हें खुला छोड़ा गया था. वहीं कुल मिला कर देखा जाए तो ईशा का लुक सिंपल होने के बावजूद काफी अटरेक्टिव लग रहा था. ईशा सब्यसाची की हैवी साड़ियों और लहंगों के बीच में सिंपल साड़ी बिल्कुल डिफरेंट नजर आ रही थीं.

https://www.instagram.com/p/Bv7PROEhSlH/?utm_source=ig_embed

बता दें कि सेलेब स्टाइलिस्ट एमी पटेल ने ईशा अंबानी का ये लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है, साथ ही लोगों को ईशा की लुक काफी पसंद भी आ रहा है. कुछ ही पलो में उनकी फोटो पर हजारों में लाइक आ रहे हैं. साथ ही फोटो में सिंपल लुक के साथ सिंपल पोज में ईशा काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. साथ ही बता दें सब्यसाची हमेशा से ही ईशा अंबानी के फेवरेट डिजाइनर्स में से एक हैं.

https://www.instagram.com/p/Bv7SUruhG5R/?utm_source=ig_embed

ईशा अंबानी ने अपनी शादी में अबु जानी संदीप खोसला का लहंगा पहना था. वहीं अपने रिसेप्शन में ईशा ने सब्यसाची के वेलवेट लहंगे में अपना हॉट लुक दिखाया था. ईशा अंबानी की शादी पिछले साल दिसंबर में आनंद पिरामल से हुई थी. इसके अलावा इस साल मार्च में ईशा अंबानी के भाई आकाश अंबानी की शादी श्लोका मेहता से हुई है. फंक्शन्स के दौरान भी ईशा अंबानी सब्यसाची के डिजाइन किए हुए खूबसूरत लहंगे में नजर आई थीं.

https://www.instagram.com/p/Bro5T76htfO/

https://www.instagram.com/p/BrU5KtDHmRf/

https://www.instagram.com/p/BrTyu2PHYlC/

Nawazuddin Siddiqui Rejected by Mahesh Bhatt: नवाजुद्दीन सिद्दीकी का खुलासा- सांवला होने की वजह से महेश भट्ट ऑफिस से हुआ था रिजेक्ट

Sunny Leone Tiktok Video: लैला मैं लैला गाने पर सनी लियोनी का टिकटॉक वीडियो मचा रहा है सोशल मीडिया पर धमाल

Tags

Advertisement