Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Isha Ambani pre-wedding Graha Shanti pooja: ईशा अंबानी ने शादी से पहले की गृह शांति पूजा, सब्यसाची ने दिया रॉयल प्रिंसेस लुक

Isha Ambani pre-wedding Graha Shanti pooja: ईशा अंबानी ने शादी से पहले की गृह शांति पूजा, सब्यसाची ने दिया रॉयल प्रिंसेस लुक

Isha Ambani pre-wedding Graha Shanti pooja: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी व आनंद पीरामल की शादी 12 दिसंबर को होने जा रही है. इससे पहले प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं. मंगलवार को ईशा अंबानी की शादी से पहले गृह शांति पूजा हुई. इस खास मौके पर ईशा ने सब्यसाची द्वारा डिजाइन आउटफिट पहना.

Advertisement
Isha Ambani pre-wedding Graha Shanti pooja
  • November 28, 2018 2:44 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी व आनंद पीरामल की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं. मंगलवार को ईशा अंबानी की शादी से पहले घर में गृह शांति पूजा रखी गई. इस मौके पर ईशा अंबानी मशहूर डिजाइनर सब्यसाची द्वारा डिजाइन लंहगा में नजर आईं. लाल रंग के खूबसूरत जोड़े में ईशा बेहद खूबसूरत दिखीं.

ईशा अंबानी-आनंद पीरामल 12 दिसंबर को शादी करने जा रहे हैं. फिलहाल दोनों के यहां प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं. ईशा अंबानी की गृह शांति पूजा की फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. खुद सब्यसाची ने इंस्टाग्राम पर ईशा की तस्वीरें शेयर कर बताया कि ईशा की यह तस्वीरें पूजा की हैं. सब्यसाची ने बताया कि ईशा द्वारा पहने इस लंहगे को हैंड पेंटेंड और हैंड एंब्रोयडरी वर्क है. इस लंहगे के खास वर्क को टीला वर्क कहा जाता है. इस लंहगा का दुपट्टा गोटा पट्टी व बंधेज वाला है. वहीं उन्होंने गहनों के बारे में भी बताया कि ईशा का नेकलेस अनकट डायमंड और जाम्बियन पन्ना (मोति) से बनाया गया है.

सब्यसाची ने ईशा अंबानी को यह रॉयल प्रिंसेस लुक दिया. जिसकी फैंस तारीफ करते करते नहीं थक रहे. गौरतलब है कि अंबानी खानदान की इस शादी की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. बताया जा रहा है कि ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी 12 दिसंबर को मुंबई में होगी. इससे पहले के फंक्शन उदयपुर में होंगे.

https://www.instagram.com/p/Bqr_rk6B4vE/

https://www.instagram.com/p/Bqr_xapBvUT/

https://www.instagram.com/p/Bqr_3sph6mP/

https://www.instagram.com/p/BqsnM3pnksB/

Isha Ambani with Nita ambani: मां नीता अंबानी के साथ बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आईं ईशा अंबानी, लोग कर रहे वाहवाही

Isha Ambani Pre-Wedding Photos: ईशा अंबानी ने शादी से पहले शेयर किया फोटो, पीच कलर के लहंगे में लग रहीं राजकुमारी

Tags

Advertisement