Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Isha Ambani Kapil Sharma Raghu Ram Celebrity Wedding: ईशा अंबानी, कपिल शर्मा, रघु राम, अदिति गुप्ता, पारुल चौहान की शादी की फोटो और वीडियो

Isha Ambani Kapil Sharma Raghu Ram Celebrity Wedding: ईशा अंबानी, कपिल शर्मा, रघु राम, अदिति गुप्ता, पारुल चौहान की शादी की फोटो और वीडियो

Isha Ambani Kapil Sharma Raghu Ram Celebrity Wedding: बुधवार 12 दिसंबर को देश में पांच बड़ी शादियां हुईं. ये सभी सेलेब्रिटी की शादी थीं. इन शादियों में बिजनेस, बॉलीवुड और टीवी जगत के सभी सितारे शामिल हुए. जानें किस-किस सेलेब्रिटी ने बुधवार को की शादी. देखें इन शादियों की फोटो.

Advertisement
  • December 13, 2018 1:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भारत में शादियों का सीजन चल रहा है. इस सीजन आम जनता के अलावा कई सेलेब्रिटियों की भी शादियां की हैं. इस साल मई में अभिनेत्री सोनम कपूर की शादी बिजनेसमैन आनंद अहुजा से हुई थी. वहीं नवंबर में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह शादी के बंधन में बंधे. इनके बाद दिसंबर की शुरुआत में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकन सिंगर निक जोनास से शादी की. ये सभी शादियां भव्य थीं. देशभर में इनके फैंस बेसब्री से इन शादियों पर नजर बनाए रहे. तीनों अभिनेत्रियों की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर छाई रहीं.

लेकिन शादी के सीजन में सबसे खास दिन रहा 12 दिसंबर का. ये इसलिए खास रहा क्योंकि इसी एक दिन में पांच बड़ी शादियां हुईं. एक ही दिन में बिजनेस, बॉलीवुड और टीवी जगत से जुड़े पांच जोड़ों ने शादी की. इनमें से किसी शादी में पूरे देशभर के बिजनेस, बॉलीवुड, टीवी और राजनीति के दिग्गजों को न्यौता भेजा गया तो कुछ शादियां बेहद निजी समारोह में केवल करीबियों के बीच हुई. इन सभी शादियों की फोटो सोशल मीडिया पर छाई रहीं.

ईशा अंबानी-आनंद पीरामल: बिजनेस की जगत में मुकेश अंबानी का नाम हर कोई जानता है. 12 दिसंबर को उन्होंने अपनी बेटी ईशा अंबानी की शादी बिजनेसमैन आनंद पीरामल से की. ये शादी मुंबई में हुई. इस शादी में पूरे बॉलीवुड के अलावा क्रिकेट की दुनिया से सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज और राजनीति से पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जैसे बड़े नाम शामिल हुए. इस शादी के लिए 100 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किया गया. फोटो देखने के लिए यहां क्लिक करें.

https://www.instagram.com/p/BrUYuoggjCV/

कपिल शर्मा-गिन्नी चतरथ: कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से 12 दिसंबर को शादी कर ली. उन्होंने पंजाब के जालंधर में शादी की. इस शादी में उन्होंने टीवी जगत से जुड़े अपने सभी दोस्तों को बुलाया. इस शादी में कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर, सुमोना चक्रवर्ती और सुदेश लहरी जैसे कॉमेडियन शामिल हुए. 

https://www.instagram.com/p/BrTCjCHhPsK/

अदिति गुप्ता-कबीर चोपड़ा: टीवी अभिनेत्री अदिति गुप्ता ने निजी समारोह में बिजनेसमैन कबीर चोपड़ा के साथ बुधवार को शादी की. इस शादी में टीवी अभिनेत्रियां दृष्टि धामी, कृतिका कामरा, पूजा गौर, क्रिस्टल डिसूजा और अनीता हसनंदानी शामिल हुईं. इनके अलावा टीवी क्वीन कही जाने वाली निर्देशक-निर्माता एकता कपूर भी इस शादी से पहले हुई कॉकटेल पार्टी में पहुंची थीं.

Additi-gupta Kabir chopra

पारुल चौहान-चिराग ठक्कर: टीवी अभिनेत्री पारुल चौहान ने टीवी अभिनेता चिराग ठक्कर से बुधवार को शादी कर ली है. ये शादी बेहद सादगी के साथ हुई. पारुल ने दो महीने पहले अपनी शादी की घोषणा की थी. उन्होंने एक निजी समारोह में अपने परिवार और दोस्तों के बीच शादी की.

https://www.instagram.com/p/BrR0JojlWyu/

रघु राम-नताली डी लुसियो: टीवी शो रोडीज फेम रघु राम ने सिंगर नताली डी लुसियो से 12 दिसंबर को शादी की. उन्होंने ये शादी एक निजी समारोह में समुद्र के किनारे की. इस शादी में टीवी जगत से केवल रघु के बेहद खास दोस्त रणविजय सिंघा शामिल हुए. रघु की ये दूसरी शादी है. 2016 में उन्होंने अपनी पहली पत्नी सुगंधा से तलाक ले लिया था

https://www.instagram.com/p/BrSr6Ydg2LQ/

स्येशा कपूर-अमित देसाई: बॉलीवुड गायिका अलका याग्निक की बेटी स्येशा कपूर की शादी बुधवार को अमित देसाई से हुई. दोनों ने पिछले साल दिसंबर में सगाई की थी. इनकी शादी निजी समारोह में हुई जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर आई.

https://www.instagram.com/p/BrSOPNEgYT-/

Isha Ambani Anand Piramal Wedding Photo Video: ईशा अंबानी- आनंद पीरामल के शादी की देखिए फोटो और वीडियो

Isha Ambani Anand Piramal Wedding Reception Date: ईशा अंबानी-आनंद पीरामल का 14 दिसंबर को मुंबई में होगा रिसेप्शन, इस ड्रेस कोड़ में नजर आएंगे सभी

Tags

Advertisement