Isha Ambani Bridal Look: ईशा अंबानी की दुल्हन वाला लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनकी तस्वीर की खास बात यह है कि ईशा ने अपनी शादी में मां नीता अंबानी की 33 साल पुरानी साड़ी को दुप्पटे की तरह पहनी थी.
मुंबई . भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी बुधवार को आनंद पीरामल के साथ मुंबई में हुई. ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी में कई नामी शख्सियत बतौर मेहमान पहुंचे थे. इस वेडिंग प्रोग्राम में करोड़ो का खर्च हुआ. लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि ईशा अंबानी अपनी शादी में 35 साल पुरानी साड़ी पहनी थी. हालांकि यहां एक और बात साफ कर दूं कि भले ही यह साड़ी साढ़े तीन दशक पुरानी रही हो लेकिन नए प्रयोग के साथ ईशा इस साड़ी में काफी खूबसूरत नजर आ रही थी.
भारत के दो बड़े व्यापारिक परिवारों के मेल पर हुए इस शाही शादी पर हजारों लोगों की निगाहें टिकी थी. इस शाही शादी में फिल्म, खेल, व्यापार समूह, राजनीति से जुड़े दिग्गज पहुंचे थे. शादी का पारंपरिक कार्यक्रम दोपहर से ही शुरू हो गया. लेकिन शादी की सबसे चौकाने वाली बात ईशा अंबानी की साड़ी रही. ईशा ने अपनी शादी में अपनी मां नीता अंबानी की 35 साल पूरानी साड़ी पहनी थी. अपनी जीवन के इन खूबसूरत लम्हों को और यादगार करने के लिए ईशा ने मां नीता की साड़ी पहन रखी थी.
https://www.youtube.com/watch?v=iJg3_zutCrE
सोशल साइट्स पर ईशा अंबानी की शादी की कई तस्वीरें वायरल हो रही है. मां की साड़ी पहनी ईशा अंबानी के तस्वीर को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं. बताते चले कि ईशा अंबानी की मां नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की शादी 8 मार्च 1985 को हुई थी. तकरीबन 33 साल पुरानी नीता की साड़ी को ईशा ने अपने लहंगे के साथ दुपट्टे की स्टाइल में टीपअप किया. उनका यह ब्राइडल लुक उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रहा था.
बताते चले कि ईशा अंबानी की शादी के लिए 27 मंजिला एंटालिया को दुल्हन की तरह सजाया गया था. ईशा की शादी में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पत्नी हिलेरी क्लिंटन, भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, वर्तमान गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहित सिनेमा और खेल के कई दिग्गज पहुंचे थे.