बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की धूमधाम से ईटनी में आज सगाई होने जा रही है. मुकेश और नीता अंबानी की बेटी इकलौती बेटी ईशा अंबानी आनंद पीरामल के साथ सगाई करेंगी. जश्र को यादगार बनाने के लिए खास तैयारियां की गई हैं. सगाई तीन दिन तक होगी. तीन दिन तक चलने वाले अलग अलग जश्र के लिए मेहमानों को शास ड्रेस कोड फॉलो करना होगा.
सगाई की सारी रस्में इटली की लेक कोमो, लोम्बार्डी में होगी. अंबानी परिवार के लिए ये बेहद ही खास मौका है. सगाई में लंच और डिनर से लेकर डांस तक के इवेंट शामिल हैं. शुक्रवार को शाम 5 बजे से लेक कोमो के बेलबियानो विला में मेहमानों के लिए खास इंतजाम किये गये हैं. तीन दिन चलने वाले सगाई के फक्शन में पहले दिन मेहमानों के लिए शाम को डिनर है.
डिनर में ब्लैक टाई का ड्रेस कोड है. जिसमें ब्लैक टाई का मतलब है, ब्लैक कोट, पैंट के साथ व्हाइट शर्ट और ब्लैक टाई. पार्टी में ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक के हर आयोजन को खास नाम दिया गया है. वेलकम लंच को ‘Benvenuti A Como’ नाम दिया गया है, जिसका मतलब होता है कोमो में स्वागत है. डिनर को ‘Amore E Bellezza’ नाम दिया गया है, जिसका मतलब है ‘लव एंड ब्यूटी’.
दूसरे दिन 22 सितंबर को ‘Italian Fiesta’ में मेहमानों को Como Chic लुक फॉलो करना होगा. डिनर के लिए शाम को गेस्ट कॉकटेल अटायर में आएंगे. जबकि तीसरे दिन 23 सितंबर रविवार को फेयरवेल लंच पर गेस्ट को स्मार्ट कैजुअल ड्रेस कोड फॉलो करना होगा. सगाई के फंक्शन को यादगार बनाने के लिए हर इवेंट को इटेलियन अंदाज में मनाया जाएगा. ईशा और आनंद की लंबे समय से दोस्त हैं दोनों परिवार एक दूसरे को लंबे वक्त से जानते हैं.
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की आनंद पीरामल की सगाई और शादी का पूरा प्लान
मेट्रो ट्रेन रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है। वहीं इसे और सुगम…
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। कई बार कुछ…
भारत में HMPV वायरस का दूसरा केस भी सामने आ गया है। दोनों मामला बेंगलुरु…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'एक शाम-शहीदों के नाम' शौर्य सम्मान कार्यक्रम में…
जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गांधी मैदान में अवैध रूप…
अगर घर में मजबूत कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस लिस्ट में रजत दलाल, करणवीर…